Move to Jagran APP

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ बनेगा कानून? CM सैनी से हुई मांग; HSGPC का चुनाव भी जनवरी तक

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव जनवरी 2025 तक कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने रविवार को सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात कर यह भरोसा दिलाया। चुनाव के लिए हर जिले के उपायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं चुनाव को लेकर सिख समाज के लोगों से जल्द वोट बनवाने की अपील की गई है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 04 Nov 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हरियाणा सिख एकता दल के सदस्य।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव जनवरी तक करा दिए जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा हरियाणा सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा जल्द की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर पर पहुंचे हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया।

सिख समाज के मुद्दों पर चर्चा के लिए विशेष रूप से बुलाए गए सिख प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने बताया कि चुनाव के लिए हर जिले के उपायुक्त को नोडल अधिकारी बना दिया गया है। सिख समाज के लोग जल्दी अपना वोट बनवाएं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। सिख समाज की अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की मांग

सिख एकता दल की ओर से प्रीतपाल सिंह पन्नु, जगदीप सिंह औलख, गुरतेज सिंह खालसा, अमरजीत सिंह मोहड़ी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव की तिथि घोषित कर नए वोट बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाए।

यह भी पढ़ें- छठ पूजा के लिए हिसार से चलाई गई स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस में कम नहीं हो रही भीड़; जनरल डिब्बे बढ़ाने की मांग

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए और एलनाबाद में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे सिरसा के 14 सिखों पर देश द्रोह व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे को रद्द किया जाए। सजा पूरी कर चुके बंदी सिखों की रिहाई के लिए केंद्र सरकार तक हरियाणा के सिखों की भावना को पहुंचाया जाए।

पंजाबी भाषा को पूर्ण रूप से द्वितीय भाषा का दर्जा देने के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों की भर्ती, सभी विभागों में पंजाबी ट्रांसलेटर व टाइपिस्ट की भर्ती की जाए। राज्यसभा की खाली सीट पर सिख समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी हरियाणा के सिखों को लिया जाए।

अल्पसंख्यक आयोग के गठन की भी मांग

प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाए। इंटरनेट मीडिया पर सिख समाज व गुरुओं के प्रति भद्दी शब्दावली व किसी भी समुदाय के प्रति गलत पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई के लिए हर जिले में पुलिस विभाग की विशेष टीम बनाई जाए। सिख बच्चों को परीक्षाओं में ककार, कड़ा पहनने से न रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं।

हर जिले में सिख समाज को अन्य समुदायों की तरह अपनी धर्मशाला, सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए स्थान दिए जाएं। गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी, गुरु तेग बहादुर के नाम पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चेयर बनाने और कुरुक्षेत्र में सिख समाज के लिए तीन एकड़ जमीन देने के वादे को पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें- 'कनाडा से अनमोल बिश्नोई बोल रहा हूं... सलमान से पहले तुझे मारूंगा', लॉरेंस के भाई ने अब किसको दी धमकी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।