HSSC की चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4 लाख 10 हजार युवाओं ने की क्वालीफाई; इतने हजार पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 657 पदाें के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर जारी कर दिया है। इनमें से जनरल कैटेगरी के दो लाख 60 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने न्यूनतम 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Govt. Jobs: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 657 पदाें के लिए 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर जारी कर दिया है। आयाेग ने शुक्रवार देर रात रिजल्ट देखने के लिए लिंक भी जारी कर दिया।
CET में चार लाख दस हजार युवा हुए पास
अब अभ्यर्थियों से उनकी पसंद के पद और विभाग पूछे जाएंगे। विकल्प भरे जाने के बाद मेरिट के आधार पर चयन सूची जारी की जाएगी। सीईटी में चार लाख दस हजार से अधिक युवा पास हुए हैं।
इनमें से जनरल कैटेगरी के दो लाख 60 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने न्यूनतम 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
14 हजार पद भरे जाएंगे
हालांकि आयोग ने जब भर्ती विज्ञापन निकाला था तो ग्रुप डी के 13 हजार 657 पद विज्ञापित किए गए थे जिनमें 13 हजार 104 पद कामन काडर और 553 पद अन्य बोर्ड-निगमों के हैं।
अब करीब 14 हजार पद भरे जाएंगे। चूंकि सीईटी स्कोर के आधार पर ही बिना साक्षात्कार के भर्ती होगी, इसलिए अब उम्मीदवारों से विकल्प मांगे जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।