Move to Jagran APP

HSSC की चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4 लाख 10 हजार युवाओं ने की क्वालीफाई; इतने हजार पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 657 पदाें के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर जारी कर दिया है। इनमें से जनरल कैटेगरी के दो लाख 60 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने न्यूनतम 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

By Sudhir Tanwar Edited By: Preeti Gupta Updated: Sat, 13 Jan 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
HSSC की चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4 लाख 10 हजार युवाओं ने की क्वालीफाई
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Govt. Jobs: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 657 पदाें के लिए 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर जारी कर दिया है। आयाेग ने शुक्रवार देर रात रिजल्ट देखने के लिए लिंक भी जारी कर दिया।

CET में चार लाख दस हजार युवा हुए पास 

अब अभ्यर्थियों से उनकी पसंद के पद और विभाग पूछे जाएंगे। विकल्प भरे जाने के बाद मेरिट के आधार पर चयन सूची जारी की जाएगी।  सीईटी में चार लाख दस हजार से अधिक युवा पास हुए हैं।

इनमें से जनरल कैटेगरी के दो लाख 60 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग डेढ़ लाख युवाओं ने न्यूनतम 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

14 हजार पद भरे जाएंगे

हालांकि आयोग ने जब भर्ती विज्ञापन निकाला था तो ग्रुप डी के 13 हजार 657 पद विज्ञापित किए गए थे जिनमें 13 हजार 104 पद कामन काडर और 553 पद अन्य बोर्ड-निगमों के हैं।

अब करीब 14 हजार पद भरे जाएंगे। चूंकि सीईटी स्कोर के आधार पर ही बिना साक्षात्कार के भर्ती होगी, इसलिए अब उम्मीदवारों से विकल्प मांगे जाएंगे।

आठ लाख 55 हजार 221 लोगों ने दी परीक्षा

एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा के लिए 13 लाख 84 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से आठ लाख 55 हजार 221 ने परीक्षा दी थी। पदों की तुलना में तीन गुणा यानी 40 हजार से अधिक युवाओं से पूछा जाएगा कि वे किस विभाग में कौन सा पद चाहते हैं।

इसके लिए विभागों के रिक्त पदों को विज्ञापित किया जाएगा। मुख्य सचिव की ओर से पहले ही सभी विभागों को पत्र लिखकर खाली पदों का ब्योरा मांगा जा चुका है और इन पदों की संख्या हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास पहुंच चुकी है।

एक सप्ताह के लिए खुलेगा पोर्टल

ग्रुप डी के पदों के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर सीईटी की मेरिट में रहे युवाओं से उनकी पसंद के विभाग या पद पूछे जाएंगे। उन्हें इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यह पोर्टल एक सप्ताह के लिए खोला जाएगा। विज्ञापित 13 हजार 657 पदों में से 5875 पद अनारक्षित, 2730 पद अनुसूचित जाति, 2183 पद पिछड़ा वर्ग-ए, 1504 पद पिछड़ा वर्ग-बी और 1368 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए हैं।

 यह भी पढ़ें- Haryana: फर्जीवाड़े के बाद सेना की ग्रुप सी भर्ती रद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निकला कारस्तानी का मास्टरमाइंड

तृतीय श्रेणी पदों के 11 ग्रुपों की परीक्षा आज

तृतीय श्रेणी पदों के 11 ग्रुपों के लिए रविवार को दो पालियों में परीक्षा होगी। ग्रुप-11 में 64, 12 में नौ, 13 में 37, 19 में सिर्फ दो और 28 में एक तथा ग्रुप 24 में 35 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह ग्रुप-35 की सीईटी मेंस में 29, ग्रुप 46 और 51 में नौ-नौ, ग्रुप 52 में आठ और ग्रुप-55 में 123 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

ग्रुप 11, 12, 13, 19, 28, 35, 46 और 51 की परीक्षा सुबह की पाली में 10:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसी तरह ग्रुप 24, 52 तथा 55 की परीक्षा शाम की पाली में दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें-  Divya Pahuja: हरियाणा में भाखड़ा नहर में मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, एक सुराग से बहन नैना ने की शव की पहचान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।