लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने से गदगद CM मनोहर, घर पहुंचे मुख्यमंत्री और जब पैर छूकर लिया आशीर्वाद...
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज लाल कृष्ण आडवाणी (Bharat Ratna to Lal Krishna Advani) के घर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर बधाई दी। इस दौरान सीएम मनोहर ने आडवाणी को शॉल पहना कर सम्मान दिया और उनके पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने तीनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
पैर छूकर सीएम ने लाल कृष्ण आडवाणी का लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सम्मान की बात है। उन्होंने तीनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व उप-प्रधानमंत्री को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर दी बधाई@mlkhattar @BJP4India @PMOIndia pic.twitter.com/pClRuK1Lkk
— Himani Sharma (@hennysharma22) February 10, 2024
चौधरी चरण सिंह ने किसान हित और उनकी जरुरतों का रखा ख्याल
आपातकाल में भी लोकतंत्र को जीवित रखने में चौधरी चरण सिंह का अहम योगदान है। वहीं, सीएम मनोहर ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने और विपक्ष समेत विपक्षी नेताओं को सम्मान देकर संसदीय परंपराओं को मज़बूत किया है।देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व उप-प्रधानमंत्री, हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को 'भारत रत्न' दिए जाने के निर्णय उपरांत आज दिल्ली स्थित उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दीं एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें राम मंदिर स्मृति चिन्ह भेंट… pic.twitter.com/Gvgr21ayDz
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 10, 2024
भारत को वैश्विक बाजार के लिए खोलने में पूर्व पीएम की अहम भूमिका
आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के प्रभारी श्री बिप्लब कुमार देब जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री फणीन्द्र नाथ शर्मा जी से मुलाक़ात कर उन्हें “हरियाणा सरकार के 9 अतुलनीय वर्ष” पुस्तक भेंट की।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 10, 2024
इस अवसर पर लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। pic.twitter.com/rDAZ3Nib0D