Move to Jagran APP

Haryana Politics: अलग-अलग सम्मेलनों के माध्यम से लगातार मजबूत हो रही इनेलो, इन जगहों पर होंगे अगले तीन कार्यक्रम

Haryana हरियाणा में अलग-अलग वर्ग के सम्मेलन कर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) लगातार अपना जनाधार मजबूत करने में जुटा है। इन सम्मेलनों के माध्यम से अभय चौटाला अपनी पार्टी की हर वर्ग में पैठ बनाने का काम कर रहे हैं। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की ओर से अब 21 जनवरी को कैथल में ‘युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।

By Anurag Aggarwa Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 15 Jan 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: अलग-अलग सम्मेलनों के माध्यम से लगातार मजबूत हो रहा इनेलो। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अलग-अलग वर्ग के सम्मेलन कर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) लगातार अपना जनाधार मजबूत करने में जुटा है। जींद के उचाना में महिला आक्रोश सम्मेलन, करनाल में रोड सम्मेलन और सिरसा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर चुके इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला आने वाले समय में तीन सम्मेलन और करने वाले हैं।

अभय चौटाला अपनी पार्टी की हर वर्ग में पैठ बनाने का कर रहे काम 

इन सम्मेलनों के माध्यम से अभय चौटाला अपनी पार्टी की हर वर्ग में पैठ बनाने का काम कर रहे हैं। सिरसा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उन्होंने इनेलो की सरकार बनने की स्थिति में राज्य में डिप्टी सीएम पिछड़ा वर्ग से बनाए जाने की घोषणा कर कई तीर से कई निशाने साधे हैं।

21 जनवरी को कैथल में ‘युवा सम्मेलन’

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की ओर से अब 21 जनवरी को कैथल में ‘युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। 11 फरवरी को अंबाला के बराड़ा में ‘अनुसूचित जाति सम्मेलन’ होगा और 18 फरवरी को हिसार के बरवाला में ‘किसान सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।

एक के बाद एक हो रहे इन सम्मेलनों के माध्यम से अभय चौटाला अपनी पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं। राज्य में किसी भी तरह की राजनीतिक स्थिति के बावजूद इनेलो लोकसभा और विधानसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: चुनाव से पहले क्या चौटाला परिवार होगा एक? जजपा को मिला खुले मंच से इनेलो में वापसी का न्योता

ओमप्रकाश चौटाला बेंगलुरू दौरे पर

इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला आजकल बेंगलुरू के दौरे पर हैं। पिछले दिनों ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह में उन्होंने पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से भी घर वापसी का आह्वान किया था, जो सत्ता के लालच में इनेलो छोड़कर चले गए थे। तब से काफी लोग घर वापसी कर चुके हैं और बाकी लोगों के घर आने का सिलसिला लगातार जारी है।

अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में आस्था जताते हुए इन कार्यकर्ताओं की घर वापसी हो रही है। हालांकि ओमप्रकाश चौटाला के इस आह्वान की वीडियो को सिरसा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन से जोड़कर प्रचारित किया गया, लेकिन उस दिन चौटाला सिरसा में नहीं बल्कि बेंगलुरू में थे और कार्यकर्ताओं से घर वापसी के आह्वान वाली चौटाला की वीडियो सिरसा की न होकर ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह की थी।

ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह में भी इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने अपने बेटे अजय सिंह और पोतों दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय की सीधे तौर पर घर वापसी का कोई आहवान नहीं किया था, लेकिन उनका आह्वान पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के लिए था।

अजय सिंह और दुष्यंत की इनेलो में वापसी संभव नहीं- ओमप्रकाश

जो किसी न किसी लालच में इनेलो को छोड़कर चले गए थे। वैसे भी चौटाला कई बार कह चुके हैं कि अजय सिंह और दुष्यंत की इनेलो में वापसी किसी सूरत में संभव नहीं है। अब अभय चौटाला अपने सभी पुराने कार्यकर्ताओं की धीरे-धीरे घर वापसी करा रहे हैं।

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो लगातार मजबूत हो रहा है। इनेलो की सरकार बनने पर जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। कैथल, बराडा व बरवाला के सम्मेलनों के साथ ही राज्य में इनेलो की सरकार बनने के रास्ते खुलेंगे। मजबूत संगठन के बूते अब इनेलो पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने बूते पर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अभय चौटाला ने सिरसा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान दावा किया कि जिस तरह से यहां लोगों का हुजूम उमड़ा है, उससे यह साफ़ हो गया है कि इनेलो सिरसा लोकसभा और पांचों विधानसभा की सीट बड़े मार्जन से जीतेगा।

यह भी पढ़ें: Haryana: युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में चौटाला का भाजपा-जजपा गठबंधन पर बड़ा हमला, बढ़ती बेरोजगारी पर कह दी बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।