Move to Jagran APP

हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर पढ़ें विपक्ष की पहली प्रतिक्रिया, हुड्डा से लेकर अभय चौटाला तक का बयान

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने भाजपा जजपा गठबंधन टूटने पर कहा कि गठबंधन नहीं टूटा है बल्कि आज ठगबंधन समाप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब विधानसभा का चुनाव आएगा तो भाजपा 15 सीट नहीं पार कर पाएगी। हरियाणा में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Mar 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: भाजपा-जजपा गठबंधन समाप्त होने पर विपक्ष का तंज।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala)  ने भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने ( BJP JJP Alliance Break) पर कहा कि गठबंधन नहीं टूटा है बल्कि आज ठगबंधन समाप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब विधानसभा का चुनाव आएगा तो भाजपा 15 सीट नहीं पार कर पाएगी।

हरियाणा में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में मनोहर लाल (Manohar Lal) ने मंगलवार को इस्तीफा (Haryana CM Manohar Lal resigns) दे दिया। अब नई सरकार में मुख्यमंत्री का चेहरा भी बदला जाएगा। पहले सीएम मनोहर लाल के नामों को लेकर के ही चर्चा थी लेकिन विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की आई पहली प्रतिक्रिया

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने दिल्ली में भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा और जजपा का एक और समझौता हुआ है। अलग चुनाव लड़ने का ताकि चुनाव में भाजपा को जातिगत वोट का फायदा मिल सके।

हुड्डा ने कहा कि हम पहले ही कहते थे कि भाजपा का जजपा से कोई वैचारिक गठबंधन नहीं है। यह ठगबंधन है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने नारा दिया था कि अबकी भाजपा 75 पार और जजपा ने इस नारे पर अपना नारा दिया था कि भाजपा जमना पार।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने अपने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर भाजपा को घेरा। उन्होंने लिखा  कि हरियाणा में पूर्व निर्धारित “स्क्रिप्ट” के आधार पर हरियाणवीयों को जाति के बिभाजन में बाँट वोट बटोरने की “राजनीतिक सर्कस” शुरू ।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: ...तो इस कारण टूटा हरियाणा में BJP-JJP का गठबंधन, दुष्यंत चौटाला की क्या थी मांग

कांग्रेस में शामिल होने वाले हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कही ये बात

इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) जो 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि हम इस गठबंधन के बारे में पिछले डेढ़ साल से लगातार सार्वजनिक रूप से और पार्टी मंचों पर कहते आ रहे हैं कि यह गठबंधन बहुत खतरनाक है। मुझे लगता है कि जब से मैंने इस्तीफा दिया है, शायद उन्हें इस बात का एहसास होने लगा है चीजें नियंत्रण से बाहर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सायराना पोस्ट भी किया। 

कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र का सरकार गिरने पर आया ये बयान

हरियाणा में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। अब नई सरकार में मुख्यमंत्री का चेहरा भी बदला जाएगा। पहले सीएम मनोहर लाल के नामों को लेकर के ही चर्चा थी लेकिन विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार से अलग होने के बाद भाजपा के पास नई सरकार बनाने का ये है नंबर गेम, जजपा के विधायकों का समर्थन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।