देवीलाल का झंडा उठाकर हरियाणा में रथयात्रा निकालेंगे अभय चौटाला, 90 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
Abhay Chautala Rath Yatra इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रथयात्रा का रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। यह रथयात्रा 15 अक्टूबर से आरंभ होगी। परिवर्तन पदयात्रा के दौरान अभय सिंह करीब दो हजार गांवों व शहरों का सफर तय करते हुए लगभग चार हजार किलोमीटर तक पैदल चले थे।
By Anurag AggarwaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 04:35 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। INLD Rath Yatra In Haryana इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला अब पूरे प्रदेश में परिवर्तन रथयात्रा निकालेंगे। ताऊ देवीलाल के 110वें जयंती समारोह तक राज्य में परिवर्तन पदयात्रा निकाल चुके अभय चौटाला की परिवर्तन रथयात्रा विधानसभा चुनाव तक चलेगी। इस रथयात्रा के माध्यम से इनेलो राज्य के सभी 90 शहरी व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा। एक दिन में 15 से 20 गांव कवर करने की योजना है। रथयात्रा के रूट प्लान में यदि कोई शहर और कस्बा भी आएगा तो उसे भी कवर किया जाएगा। समय-समय पर इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला भी इस रथयात्रा का हिस्सा बनेंगे।
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रथयात्रा का रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। यह रथयात्रा 15 अक्टूबर से आरंभ होगी। परिवर्तन पदयात्रा के दौरान अभय सिंह करीब दो हजार गांवों व शहरों का सफर तय करते हुए लगभग चार हजार किलोमीटर तक पैदल चले थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की इनेलो में घर वापसी कराई तथा दूसरे दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी ज्वाइन कराई।
'यह यादगार रैली है'
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि परिवर्तन पदयात्रा के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं व शिकायतें बताई, जिन्हें विधानसभा में पूरी मजबूती के साथ उठाया गया। लोगों के प्यार और भरोसे का ही नतीजा है कि कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती के उपलक्ष्य में हुई रैली में लाखों लोग जुटे। यह रैली यादगार रैली है।ये भी पढ़ें- Haryana Politics: अहीरवाल क्षेत्र में BJP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ