Haryana News: एससी एक्ट के मामलों में जांच ढीली, अनुसूचित आयोग में 70 प्रतिशत शिकायतें पुलिस के खिलाफ
एससी एक्ट के मामले में हरियाणा पुलिस की जांच काफी ढीली नजर आ रही है। अनुसूचित आयोग में 70 प्रतिशत शिकायतें पुलिस के खिलाफ हैं। अनुसूचित जाति आयोग ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को मुख्यालय में तलब किया है। एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने बताया कि एससी एक्ट मामलों की जांच में पुलिस लापरवाही करती है।
By Sudhir TanwarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 25 Sep 2023 05:00 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana SC Act Cases आमजन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर पुलिस का रवैया अक्सर ढुलमुल रहता है। खासकर एससी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की जांच में पुलिस गंभीरता नहीं दिखाती है। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पास पहुंची शिकायतों में 70 प्रतिशत पुलिस से जुड़ी हैं। इसके अलावा, 20 प्रतिशत शिकायतें अनुसूचित जाति के कर्मियों के शोषण से संबंधित हैं।
अनुसूचित जाति आयोग के गठन के बाद पिछले नौ महीने में 416 शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 100 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है, जिनमें 25 में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के पास पहुंची शिकायतों में सबसे ज्यादा पुलिस द्वारा एससी एक्ट के मामलों में लापरवाही बरतने की हैं, जिनमें मुख्य रूप से मारपीट और अधिकारों के हनन की शिकायतें हैं।
एससी कर्मियों से जुड़ी शिकायतों में पीड़ित महिला कर्मियों की तादाद ज्यादा है, जिन्होंने अपने उच्च स्तर के अधिकारियों के शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई हैं। कई एससी कर्मियों ने पदोन्नति का लाभ समय पर नहीं मिलने को लेकर आयोग का दरवाजा खटखटाया है। 10 प्रतिशत शिकायतें दबंगों द्वारा धक्केशाही या फिर गांवों में अनुसूचित वर्ग के लोगों को नाजायज रूप से तंग करने की हैं।
ये भी पढ़ें- Haryana News: अब गोसेवा करना चाह रहा राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा ने सरकार को दिया ये प्रस्ताव