Move to Jagran APP

JP Nadda Haryana Visit: पंचकूला में नड्डा ने चुनाव को लेकर सजाई फिल्डिंग, मिशन 10 पर मनोहर और CM नायब से की मंत्रणा

जेपी नड्डा ने हरियाणा के पंचकूला में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक में नड्डा ने प्रत्येक लोकसभा सीट पर अब तक हुए प्रचार को लेकर रिपोर्ट ली। जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं के साथ एक-एक लोकसभा सीट पर चर्चा के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन प्रत्याशियों के लोकसभा हलकों के बारे में भी चर्चा की गई जिनका विरोध हो रहा है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 10 May 2024 10:58 PM (IST)
Hero Image
पंचकूला पहुंचे जेपी नड्डा, मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी के साथ की बैठक
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। JP Nadda Haryana Visit: हरियाणा में मचे सियासी घमासान तथा लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पंचकूला में प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर व्यापक मंथन किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरों को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रमुख रूप से शामिल हुए।

नड्डा ने चुनाव को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं के साथ एक-एक लोकसभा सीट पर चर्चा के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। हरियाणा में पिछले चार दिनों से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। समूचा विपक्ष एकजुटता से नायब सरकार को अल्पमत की सरकार बताकर घेर रहा है। दूसरा चुनाव प्रचार के दौरान कुछ प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है।

नड्डा ने प्रत्येक लोकसभा सीट पर हुए प्रचार पर ली रिपोर्ट

ऐसे में शुक्रवार को चंडीगढ़ दौरे पर आए जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सभी लोकसभा के संयोजक, सह संयोजक, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, सुधा यादव, राव नरबीर सिंह के अलावा प्रदेश के तीनों महामंत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर मंत्रणा की। बैठक में नड्डा ने प्रत्येक लोकसभा सीट पर अब तक हुए प्रचार को लेकर रिपोर्ट ली।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: दुष्यंत चौटाला की मां और जजपा नेता नैना चौटाला के काफिले पर पथराव, 6 कार्यकर्ता घायल

लोकसभा हलकों के बारे में भी की चर्चा

बैठक में उन प्रत्याशियों के लोकसभा हलकों के बारे में भी चर्चा की गई जिनका विरोध हो रहा है। संयुक्त बैठक के बाद नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग भी बैठक की। इस बैठक के दौरान नड्डा ने कैप्टन अभिमन्यु के साथ हिसार लोकसभा सीट पर करीब आधा घंटा चर्चा की। इस सीट से प्रत्याशी रणजीत सिंह का जहां सबसे अधिक विरोध हो रहा है वहीं कुलदीप बिश्नोई तथा उनके बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं।

उम्‍मीदवारों को लेकर दिया बयान

लोकसभा प्रभारियों ने उन सभी नेताओं के बारे में नड्डा को बताया जो अभी तक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नहीं चल रहे हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है वहां पर माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए स्थानीय नेताओं को आगे करके प्रचार की रणनीति बनाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'राष्ट्रपति शासन लगाने का सही समय...', हरियाणा में सियासी संकट के बीच बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

साथ ही बताया गया कि यह पूरा विरोध विरोधी राजनीतिक दलों द्वारा प्रायोजित है। अब तक जो नेता प्रत्याशियों के समर्थन में नहीं चले हैं उन पर पार्टी हाईकमान लोकसभा चुनाव के बाद सख्ती के मूड में है। जिसके चलते प्रदेश स्तर के नेता उन्हें एक बार और प्रत्याशियों के साथ चलने का मौका देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।