Move to Jagran APP

कानून छात्रा से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग मामले में सजा के खिलाफ दो छात्रों की याचिका खारिज, पढ़ें पूरा मामला

सोनीपत की यूनिवर्सिटी में कानून छात्रा से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में हाई कोर्ट ने दो छात्रों की सजा के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया। सोनीपत कोर्ट ने दो छात्रों को 20 साल व एक को सात साल की सजा दी थी।

By Jagran NewsEdited By: Kamlesh BhattUpdated: Sat, 01 Oct 2022 09:31 AM (IST)
Hero Image
कानून छात्रा से दुष्कर्म मामले में दो छात्रों की सजा बरकरार। सांकेतिक फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सोनीपत की एक यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से जुड़े मामले में कानून की पढ़ाई करने वाले दो पूर्व छात्रों की सजा को बरकरार रखा है। हाई कोर्ट ने एक आरोपित की सजा के खिलाफ अपील को स्वीकार कर लिया है। यानी उसे राहत दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हाई कोर्ट ने यह केस दोबारा सुना है। हाई कोर्ट इस केस में पहले आरोपितों को जमानत दे चुका था, जिस पर सवाल उठे थे।

हाई कोर्ट के जस्टिस तेजिंदर सिंह ढींढसा और जस्टिस पंकज जैन की खंडपीठ ने हार्दिक सीकरी और करण छाबड़ा की सजा के खिलाफ दायर अपील को खारिज करते हुए यह आदेश दिए हैं। बेंच ने विकास गर्ग द्वारा दायर अपील को स्वीकार कर लिया। यह आदेश बेंच ने ओपन कोर्ट में सुनाया, लेकिन फैसले की कापी समाचार लिखे जाने तक जारी नहीं हुई है।

यह केस हाई प्रोफाइल मामलों में से एक था, जहां सोनीपत की एक स्थानीय अदालत ने सुबूत के तौर पर इलेक्ट्रानिक डाटा का इस्तेमाल करते हुए विश्वविद्यालय के तीन कानून के छात्रों को दुष्कर्म के लिए दोषी ठहराया था।

24 मई 2017 को सोनीपत की एक स्थानीय अदालत ने हार्दिक और करण को 20 साल की सजा और विकास को सात साल जेल की सजा सुनाई थी। उन्हें दो साल तक उसी विश्वविद्यालय की एक छात्रा को ब्लैकमेल करने और सामूहिक दुष्कर्म करने का दोषी ठहराया गया था।

आरोपितों के वकील का तर्क

आदेश को चुनौती देते हुए आरोपित के वकील ने तर्क दिया था कि पीड़िता की गवाही से यह नहीं पता चलता है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था या वह स्वयं इस मामले में शामिल थी। छात्रा ने 11 अप्रैल 2015 को विश्वविद्यालय प्रशासन को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि विश्वविद्यालय में कानून के अंतिम वर्ष के तीनों छात्र अगस्त 2013 से उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं।

छात्रा का आरोप था खिंचवाते हैं आपत्तिजनक फोटो

छात्रा ने यह भी आरोप लगाया था कि आरोपित उसके साथ आपत्तिजनक फोटो खिंचवाते थे और फोटो वायरल करने का डर देकर उसे धमकाते थे। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

हाई कोर्ट के फैसले पर उठे थे सवाल

सितंबर 2017 में सोनीपत कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर हाई कोर्ट ने दोषी करार दिए तीन युवाओं की सजा निलंबित कर जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए जमानत रद कर हाई कोर्ट को मामले की सुनवाई के आदेश दिए थे।

हाई कोर्ट ने ये की थी टिप्पणी

हाई कोर्ट ने कहा था कि यह मामला एक त्रासदी है, जिसमें युवा की असंयमित और विकृत मानसिकता ही सामने आई है। इसका खामियाजा इनके परिवारों को भुगतना पड़ा है। ऐसे में हाई कोर्ट इस मामले में सुधारवादी नजरिया लेते हुए इन तीनों दोषियों को मनोचिकित्सक से काउंसिलिंग करवाए जाने का आदेश देती है। इन तीनों के व्यवहार को सुधारने के लिए दिल्ली के आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) को जिम्मेदारी दी गई थी।

पीड़िता को तस्वीर भेजने को कहा

हाई कोर्ट ने केस की क्रास एग्जामिनेशन सहित पीड़िता और दोषी करार दिए गए युवाओं के बयान का अध्ययन किया। सामने आया कि पीडि़ता को पहले युवक ने अपनी नग्न तस्वीर भेजी थी और उसके बाद पीड़िता को भी अपनी तस्वीर भेजने को कहा था।

पीड़िता ने कबूल की थी बीयर पीने की बात

काफी दबाव के बाद पीड़िता ने भी अपनी फोटो भेज दी। फिर इसी फोटो के आधार पर पीड़िता ने ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। हार्दिक द्वारा अश्लील टाय खरीदने की मांग पर पीड़िता ने यह मांग पूरी की थी। पीड़िता ने अपने बयान में कबूल किया था कि वह न सिर्फ बीयर बल्कि ड्रग्स भी लेती रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।