Haryana News: 1443 अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों पर लटकी छंटनी की तलवार, हुकटा ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर रखी यें मांग
हरियाणा (Haryana News) के कई विश्वविद्यालयों में बीते 15 साल से तैनात 1443 अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों की छंटनी को लेकर हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। इसके साथ ही स्थाई नियुक्तियों को लेकर भी उन्होंने मांग रखी है। वहीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि किसी का भी रोजगार नहीं छीना जाएगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पिछले 15 साल से कार्यरत 1443 अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों पर छंटनी की तलवार लटक गई है। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने बुधवार को शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मुलाकात कर उन्हें स्थाई नियुक्तियां प्रदान करने की मांगी की।
हुकटा प्रदेशाध्यक्ष रखी ये मांग
हुकटा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अनुबंध पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित किया जाए और उसके बाद बचने वाले पदों पर नियमित भर्ती की जाए। सरकार विश्वविद्यालयों में नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की स्थायी भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती के लिए इस समय अनुबंध आधार पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भी रिक्तियों की संख्या में शामिल कर लिया गया है, यह पूरी तरह से अनुचित है।
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में नकल पर लगी नकेल, पेपर आउट में शामिल छह निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस