Lok Sabha Election: INDI गठबंधन के लिए एक और झटका, पंजाब के बाद AAP ने हरियाणा में भी किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था तो वहीं अब हरियाणा में भी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आप ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव (AAP will contest elections alone in Haryana अकेले लड़ने की घोषणा की है। हरियाणा में आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।
एजेंसी, पंचकूला। Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था तो वहीं, अब हरियाणा में भी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
आप ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव (AAP will contest elections alone in Haryana अकेले लड़ने की घोषणा की है। हरियाणा में आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।
हरियाणा में अकले चुनाव लड़ेगी आप
सुशील गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के संबंध में हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का रुख बता दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हम मजबूत हैं और हम गठबंधन में और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते हैं। फिर भी अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।इससे पहले इंडी गठबंधन को तब झटका लगा जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था।
ममता बनर्जी ने भी दिया इंडी गठबंधन को झटका
आप के अलावा टीएमसी भी इंडिया को झटका दे चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था। उन्होंने कहा कि वह बंगाल में सीटों का बटवारा नहीं करेंगी।सीएम ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही बीजेपी को हराएंगे।
यह भी पढ़ें- Jind Crime: साढ़े तीन साल पहले दुकानदार की चाकू घोंपकर की थी हत्या, अब अदालत ने दो दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।