Move to Jagran APP

Haryana News: 'कांग्रेस के DNA में झूठ बोलना... माफी मांगें राहुल गांधी', लोकसभा में दिए बयान पर CM नायब सैनी ने बोला हमला

लोकसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण को हरियाणा सीएम नायब सैनी ने अमर्यादित बताते हुए कहा कि हिंदुओं को नफरती और हिंसक बताना राहुल गांधी की सोच को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को लेकर हमला किया और कहा कि उसके DNA में झूठ बोलना है। साथ ही वो 1984 में सिखों के कत्लेआम और कश्मीरी पंडितों को लेकर श्वेत पत्र जारी करें।

By Sudhir Tanwar Edited By: Deepak Saxena Published: Tue, 02 Jul 2024 05:59 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 05:59 PM (IST)
लोकसभा में दिए बयान पर CM नायब सैनी ने बोला हमला (फाइल फोटो)।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी (Nayab Saini) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आचरण को अमर्यादित बताते हुए जुबानी हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें हिंदुओं को हिंसक, झूठ और नफरत फैलाने वाला बताया है।

हरियाणा भाजपा के मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस के डीएनए में है। भाजपा के तीसरी बार सत्ता में आने से कांग्रेस पूरी तरह बौखलाई हुई है क्योंकि उनका प्रोडक्ट (राहुल गांधी) हर बार फेल हो रहा है। देश विरोधी हरकतों के चलते ही जनता ने इन्हें खारिज कर दिया है। जहर उगलना और देश विरोधी ताकतों का साथ देना कांग्रेस का काम है। हिंदुओं का अपमान करने वाले बयान पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रही थी, मगर कांग्रेस के युवराज ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने की बजाय सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए हिंदुओं को अपमानित किया। उन्हें हिंदुओं को साथ अग्निवीर, अयोध्यावासियों, किसान और युवाओं से भी माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने इन सब पर झूठ बोला है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है, वह तीन चुनाव से फेल हो रहा है। कांग्रेस इस बार भी दहाई के अंक से आगे नहीं बढ़ पाई। हिंदुओं को नफरती और हिंसक बताना राहुल गांधी की सोच को दर्शाता है।

साल 1984 के दंगों और कश्मीरी पंडितों के अत्याचार पर श्वेत पत्र जारी करे कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को 1998 के सिख दंगों से लेकर कश्मीर पंडितों (Kashmiri Pandit) पर हुए अत्याचार और देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने के मामलों पर स्पष्टीकरण देते हुए श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। साथ ही राहुल गांधी को तमिलनाडु, केरल और पश्चिमी बंगाल में हुई घटनाओं की भी चर्चा करनी चाहिए। कांग्रेस का चरित्र रहा है, सच को दरकिनार करना। कांग्रेस के सहयोगी राम और रामायण को नकार चुके हैं। यही नहीं राहुल गांधी जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं।

राहुल के पूर्वजों ने हमेशा हिंदुओं को किया अपमानित

नायब सैनी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पूर्वजों (इंदिरा गांधी व राजीव गांधी) को घेरते हुए आरोप लगाया कि देश को नुकसान पहुंचाने और तोड़ने की कोशिश की गई। चाहे वह 1984 के सिख दंगों का कत्लेआम हो या फिर कश्मीर घाटी से कश्मीर पंडितों का पलायन। सदन नियमावली में स्पष्ट उल्लेख है कि जिन्हें हम पूजते हैं, उनकी तस्वीर सदन पटल पर नहीं दिखा सकते हैं। मगर राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव का चित्र दिखाकर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: लोकसभा में राहुल गांधी के दिए बयान पर ये क्या बोल गए Anil Vij, बातों को नजर अंदाज करने की दे दी सलाह

सेना को कमजोर करने की कोशिश

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना को कमजोर करने की कोशिश की है। अग्निवीर के शहीद होने पर एक करोड़ की सहायता राशि दी जाती है, जबकि राहुल गांधी ने सदन में तथ्यों को तरोड़-मरोड़ को पेश किया। इससे पहले भी कांग्रेस ने सेना को कई बार अपमानित किया है।

फसलों की एमएसपी रहेगी जारी

किसानों को लेकर दिए गए राहुल के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसपी जारी है और जारी रहेगी। कांग्रेस को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि उन्होंने यूपीए शासनकाल में एमएसपी पर कितनी फसलें खरीदी। किसान इस देश की आत्मा हैं, किसान देश की जनता का पेट भरता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लेकर फसल बीमा योजना की शुरुआत की है, जिससे उन्हें फसल खराबे का मुआवजा मिल रहा है।

नूंह दंगों के पीछे था कांग्रेस विधायक का हाथ

प्रदेश में दंगों पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक बार फिर नूंह दंगों के लिए कांग्रेस विधायक को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नूंह दंगों के पीछे कांग्रेस विधायक का हाथ था और इसकी वीडियो सदन में साक्ष्य के तौर पर है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में सीएए का विरोध कराने वालों के पीछे जिनका हाथ था, वही किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Haryana News: खुशखबरी! सेक्टरों और कॉलोनियों ने अब बना सकेंगे चौथी मंजिल, सरकार ने हटाई सशर्त रोक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.