Haryana: 'पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा सनातन धर्म', हरियाणा को लेकर बोले महामंडलेश्वर दाती महाराज
अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटे स्वामी निजस्वरूपानंद महाराज (दाती जी महाराज) ने हरियाणा में भी गायों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे। राजस्थान सरकार के सहयोग से दो नंदीशालाएं खोली जा रही हैं। वहीं दाती जी महाराज ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राष्ट्रीय संत सेवा और गोरक्षा कल्याण परिषद के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरुपानंद पुरी जी (दाती महाराज) ने राजस्थान और दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी गायों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। वो अभी अयोध्याजी में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से वापस लौटे हैं।
अयोध्याजी में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटे स्वामी निजस्वरुपानंद पुरी जी महाराज ने कहा कि यदि हरियाणा सरकार गो अभ्यारण्य के लिए उन्हें जगह मुहैया कराए तो वह श्रद्धालुओं और गाय प्रेमियों के सहयोग से बहुत ही व्यापक स्तर का गोअभ्यारण्य चलाने को तैयार हैं। राजस्थान सरकार के सहयोग से भी उनके द्वारा दो नंदीशालाएं खोली जा रही हैं।
महामंडलेश्वर दाती जी महाराज नई दिल्ली के असोला (फतेहपुर बेरी) में श्रीसिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम के संस्थापक आचार्य हैं। उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की।
सनातन इस राष्ट्र का प्राण:- महामंडलेश्वर
महामंडलेश्वर ने कहा कि यह सनातन धर्म के मजबूत होने का समय है। सनातन इस राष्ट्र का प्राण है। सनातन में इससे बड़ी घड़ी कभी नहीं आ सकती। पूरे देश की जनता को सनातन धर्म को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। सनातन मजबूत होगा तो विकास होगा और समृद्धि आएगी। हम लोग संन्यासी होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें काशी जी, महाकाल और अयोध्याजी में जाने के अद्भुत अवसर प्रदान किए हैं। देश में जो भी व्यक्ति और शख्सियत सनातन को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है, हम सबका दायित्व है कि उसे स्वीकार करें।ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा पुलिस की 6000 भर्तियों का खुला रास्ता, बैठक के बिना ही नियमों को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।