महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: परिवहन मंत्री ने स्कूल पर लगाए कई गंभीर आरोप, बोले बस पर लगा था 15000 रुपये का जुर्माना
नारनौल के कनीना में आज सुबह स्कूल बस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई। जबकि 37 बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज जारी है। एक तरफ प्रदेश और देश के नेताओं की इस हादसे पर प्रतिक्रिया आ रही है तो वहीं दूसरी ओर सीएम नायब सैनी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं। इसी बीच परिवहन मंत्री असीम गोयल ने ने स्कूल पर कई गंभीर आरोप लगाए।
एएनआई,चंडीगढ़। (Mahendragarh School Bus Accident Hindi News) महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का कहना है ने कहा है कि एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी। स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
स्कूल बस पर 15000 रुपये का लगाया था जुर्माना-परिवहन मंत्री
मार्च में अधूरे कागजात के कारण इस स्कूल बस पर 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है। मैंने राज्य में सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस परीक्षण कराने का आदेश दिया है। परिवहन मंत्री ने घटना पर शोक जताया।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Saini) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए सीएम ने कनीना स्कूल बस हादसे की जानकारी लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को फोन के माध्यम से यह आदेश दिए कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।#WATCH | On Mahendragarh school bus accident, Haryana Transport Minister Aseem Goel says, "A high-level committee will probe the incident. FIR to be registered against the school. In March, a fine of Rs 15000 was imposed on this school bus due to incomplete papers. The negligence… pic.twitter.com/0BXjhzMwyT
— ANI (@ANI) April 11, 2024
यह भी पढ़ें: Mahendragarh School Bus Accident: नारनौल बस हादसे पर PM मोदी, सीएम सैनी और राहुल गांधी समेत विपक्ष ने भी जताया दुख
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस पूरे दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए।