हरियाणा की आधी से ज्यादा आबादी को मिलेगा 'मनोहर सुरक्षा कवच', इलाज के लिए नहीं होगी परेशानी; स्वास्थ्य बीमा योजना का क्या मिलेगा लाभ
हरियाणा के एक करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच पहना चुकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अधिकतर आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाने की तैयारी में है। तीसरी बार फिर स्वास्थ्य बीमा योजना में बदलाव किया जाएगा। अब राज्य की पांच लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा के एक करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच पहना चुकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार राज्य की अधिकतर आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे में लाने की तैयारी में है।
स्वास्थ्य बीमा योजना में फिर बदलाव करेगी मनोहर सरकार
दो बार स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ा चुकी सरकार तीसरी बार फिर स्वास्थ्य बीमा योजना में बदलाव करने पर विचार कर रही है। अब राज्य की पांच लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने की योजना है। इसके लिए इस श्रेणी के लोगों को औसतन करीब पांच हजार रुपये वार्षिक का मामूली बीमा प्रीमियम देना होगा। इस योजना के लागू होने के बाद राज्य की करीब 75 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मुहैया हो सकेगा।
1 करोड़ तीन लाख लोगों का बन चुका कार्ड
प्रदेश में अब तक 1 करोड़ तीन लाख आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड चिरायु हरियाणा तथा 28 लाख 89 हजार कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत बने हैं।हरियाणा सरकार ने नौ लाख मरीजों के इलाज का उठाया खर्चा
आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक करीब नौ लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपये सालाना तक आय वाले परिवारों को ही शामिल किया गया था, जिसके तहत राज्य के 9.36 लाख परिवारों को लाभ मिला।
क्या है चिरायु हरियाणा योजना?
लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर चिरायु हरियाणा योजना शुरू की। चिरायु हरियाणा योजना में सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया गया, जिससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं।CM मनोहर ने चिरायु हरियाणा योजना का बढ़ाया दायरा
इससे भी एक कदम और आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाकर चिरायु हरियाणा योजना का दायरा बढ़ा दिया है, ताकि पैसे के अभाव में कोई गरीब परिवार गंभीर बीमारियों के इलाज से वंचित न रहे सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।