Haryana Election: टिकटों के बंटवारे के पीछे हुड्डा का 'मास्टर प्लान', सैलजा और सुरजेवाला की पसंद का भी रखा गया ख्याल
Haryana Election 2024 कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। टिकट बंटवारे में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली है। माना जा रहा है कि विनेश फोगाट और रामकरण काला की पार्टी में एंट्री भी भूपेंद्र हुड्डा की ही सहमति से हुई है। वहीं सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की पसंद का भी ख्याल रखा गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से नौ पर टिकट वितरण को लेकर जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली थी, उसी तरह विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों में से 32 पर उम्मीदवारों की घोषणा में उन्हीं की पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल रखा गया है।
आरक्षित विधानसभा सीट इसराना को छोड़कर हुड्डा खेमे के 23 विधायकों को फिर से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिए हैं। चार विधायक कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा खेमे के हैं। उन्हें भी पार्टी ने टिकट देकर हुड्डा विरोधी खेमे को शांत करने की कोशिश की है।
19 सीटों पर बाकी है चर्चा
प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 2556 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किए थे। इनमें से छंटनी कर 71 सीटों पर एकल नाम का पैनल तैयार हो चुका है। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हालांकि सभी 90 सीटों पर पैनल तैयार हो जाने का दावा किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 19 सीटों पर चर्चा अभी बाकी है। वैसे भी कांग्रेस ने रणनीतिक तौर पर अपनी पहली लिस्ट में मौजूदा विधायकों समेत उन उम्मीदवारों के नाम रखे हैं, जिन पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना नहीं है।टिकट बंटवारे में हावी रहे हुड्डा
उम्मीदवारों की घोषणा होते ही किसी तरह का असंतोष कार्यकर्ताओं में ना पैदा हो सके इसलिए सीटों को अगले दो दिनों तक रोका जा सकता है । कांग्रेस की पहली लिस्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा की तरह अभी तक हुए टिकट आवंटन में हुड्डा हावी रहे हैं। हुड्डा समर्थित अधिकतर विधायकों के साथ जितने भी नये चेहरों को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिए हैं, वह सभी हुड्डा समर्थक हैं।
हुड्डा के माध्यम से हुई विनेश की एंट्री
विनेश फोगाट, धर्मपाल सिंह गोंदर और रामकरण काला की कांग्रेस में एंट्री हुड्डा के माध्यम से ही हुई है। इस तरह की चर्चा थी कि कांग्रेस में दूसरे दलों से आए नेताओं व विधायकों को टिकट मिलना आसान नहीं होगा। हुड्डा गोंदर और काला को टिकट दिलवाकर स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व में मजबूत पकड़ है।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के समर्थन वाले चारों विधायकों को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली गुर्जर, असंध से शमशेर सिंह गोगी और सढ़ोरा से रेणु बाला शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।