Move to Jagran APP

पंचकूला: 800 करोड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सीएम मनोहर लाल ने रखी आधारशिला; अफ्रीकी देशों से भी आएंगे छात्र

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar lal) ने पंचकूला में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके निर्माण में लगभग 800 करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान है। वहीं हरियाणा के शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पंचकूला के सेक्टर 32 में बन रहे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम डॉ. मंगल सेन के नाम पर रखा जाएगा।

By Agency Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 15 Jan 2024 06:54 PM (IST)
Hero Image
800 करोड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सीएम मनोहर लाल ने रखी आधारशिला (फाइल फोटो)।
एजेंसी (पीटीआई), चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पंचकूला में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी, जिसके निर्माण में लगभग 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा पंचकूला के सेक्टर 32 में 30 एकड़ भूमि पर बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम डॉ. मंगल सेन के नाम पर रखा जाएगा।

मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आएगा 800 करोड़ का खर्च

प्रारंभिक चरण में 500 करोड़ रुपये का व्यय होगा, जिसमें 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होने का अनुमान है। पूरी परियोजना 30 महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें होंगी।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद उनकी सरकार ने घोषणा की थी कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में राज्य में छह मेडिकल कॉलेज थे, 2014 और 2019 के बीच यह संख्या बढ़कर 12 हो गई और 2019 से अब तक 15 हो गई है।

भविष्य में 29 हो जाएगी मेडिकल कॉलेजों की संख्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सभी परियोजनाओं के पूरा होने से भविष्य में राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 29 हो जाएगी और एमबीबीएस सीटें 3,500 हो जाएंगी। स्वास्थ्य पेशेवरों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा को सालाना 3,500 डॉक्टर मिलेंगे।

पैरा मेडिकल और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी होंगे स्थापित

इसके साथ ही सीएम ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की आवश्यकता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों की संख्या 851 से बढ़कर 1,200 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों के भीतर पैरा-मेडिकल कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यापक दृष्टिकोण का उद्देश्य राज्य में सामान्य और विशिष्ट चिकित्सा पेशेवरों दोनों की कमी को दूर करना है।

युगांडा सहित अफ्रीकी देशो ने छात्रों को भेजने की कही बात

उन्होंने आगे कहा कि युगांडा सहित कुछ अफ्रीकी देशों ने राज्य सरकार के साथ समझौते करने और अपने छात्रों को एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए हरियाणा भेजने में रुचि व्यक्त की है। युगांडा की आबादी हरियाणा के बराबर है, लेकिन देश में केवल दो मेडिकल कॉलेज हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ फिटनेस की वकालत करते हैं।

ये भी पढ़ें: Jhajjar History: ग्रामीण परिवेश के साथ लोक संस्कृति का शहर 'झज्जर', जानिए यहां घूमने लायक खास जगह

राज्य में स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज

इस दृष्टिकोण के अनुरूप, राज्य भर में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि कुरूक्षेत्र में श्री कृष्ण आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अलावा, प्राकृतिक उपचार के लिए पंचकुला में एक आयुष एम्स भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, कुटैल में कल्पना चावला स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को चालू कर दिया गया है।

राज्य के 300 गांवों में होगा विकास

समग्र दृष्टिकोण को दर्शाते हुए गांवों में 'व्यामशालाएं' और खेल नर्सरी भी स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की मैपिंग करने के बाद इस साल राज्य के 300 गांवों में स्टेडियम और नर्सरी समेत खेल सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: अब पौधों की जड़ों से मिलेगी ऊर्जा, भिवानी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने निकाली तकनीक; भविष्य में होगी बेहद कारगर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।