बॉस हो तो ऐसा... दीवाली पर कर्मचारियों की कर दी बल्ले-बल्ले, मिठाई की तरह गिफ्ट में दी कारें
MITS हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 15 कारें देकर सम्मानित किया है। कंपनी के चेयरमैन और संस्थापक एमके भाटिया ने समर्पित सेलिब्रिटीज को दीवाली उपहार के रूप में ये कारें उपहार में दीं। भाटिया ने अपने कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना सुपरस्टार बताया और कहा कि मिट्स हेल्थकेयर की सफलता के लिए कर्मचारियों का समर्पण और योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
जेएनएन, पंचकूला। दीवाली के मौके पर सभी कर्मचारियों को उम्मीद होती है कि इस बार बोनस के रूप में उन्हें अच्छा तोहफा दिया जाएगा। यही कारण है कि इस त्योहार का सभी कर्मचारियों को इंतजार रहता है।
इसी कढ़ी में मिट्स (MITS) हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड पंचकूला हरियाणा ने अपने कर्मचारियों को दीवाली का बेहतरीन उपहार दिया है। पिछले साल की तरह इस बार भी इस कंपनी ने दीवाली के मौके पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों (सेलिब्रिटीज) को कार देकर सम्मानित किया है।
उपहार के रूप में दी 15 कारें
कंपनी के चेयरमैन और संस्थापक एमके भाटिया ने समर्पित सेलिब्रिटीज को दीवाली उपहार के रूप में 15 कारें उपहार में दीं। भाटिया विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं। उनका अच्छा स्वभाव और समाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें बहुत सम्मान दिलाती है।
अपने सेलिब्रिटीज को कारें उपहार में देकर भाटिया ने न केवल उनके जीवन में खुशियां भरी हैं, बल्कि अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को पहचानने और पुरस्कृत करने की अपनी श्रृंखला भी जारी रखी है। यह उनकी टीम को सशक्त बनाने और सकारात्मक कार्य वातावरण बनाने में उनके अटूट विश्वास का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें- Special Trains: दीवाली पर घर जाने की नो टेंशन, रेलवे इन रूटों पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें; गारंटी से मिलेगा कन्फर्म टिकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।