रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं होने से लाखों युवा बेचैन, कतार में 10 लाख बेरोजगार, CM नायब कर चुके हैं CET कराने की घोषणा
हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया है जिससे तीन लाख से अधिक युवाओं की बेचैनी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिसंबर अंत तक सीईटी कराने की घोषणा की थी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए 10 लाख से अधिक बेरोजगार कतार में हैं। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं शुरू होने से तीन लाख से अधिक युवाओं की बेचैनी बढ़ी हुई है, जो पिछले तीन वर्षों में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हासिल कर चुके हैं।
विडंबना यह कि प्रदेश सरकार के हर साल सीईटी आयोजित करने के लक्ष्य के विपरीत तीन साल में सिर्फ एक बार यह परीक्षा आयोजित की जा सकी है। नतीजन मेरिट में आने के बावजूद नौकरी से चूके तथा परीक्षा में मिले कम अंकों को बढ़वाने के लिए पसीना बहा रहे युवाओं को दोबारा परीक्षा का मौका नहीं मिल पा रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी दिसंबर अंत तक सीईटी कराने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, मामला अभी सीईटी के नियमों में संशोधन को लेकर फंसा हुआ है, जिस कारण रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हो पा रहा। वर्तमान में तृतीय श्रेणी की भर्ती में कुल पदों की तुलना में चार गुणा अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया जा रहा है।
नियमों में संशोधन को लेकर प्रस्ताव तैयार नहीं
सरकार की योजना नौकरियों में अधिकतर युवाओं को मौका देने की है। इसलिए शार्टलिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को 10 गुणा तक बढ़ाया जा सकता है या फिर सभी सीईटी पास युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ एचएसएससी अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक नियमों में संशोधन को लेकर प्रस्ताव तैयार नहीं हो पाया है। इस पर अंतिम निर्णय होने के बाद ही सीईटी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकेगा।
सात लाख अभ्यर्थी नौकरी की तलाश में
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में सीईटी का ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसे वर्ष 2022 में लागू कर दिया गया। नई व्यवस्था में एक बार जो अभ्यर्थी परीक्षा पास कर लेगा, वह तीन साल तक निकलने वाली भर्तियों के लिए पात्र होगा।
तृतीय श्रेणी पदों के लिए पांच और छह नवंबर 2022 को पहली बार सीईटी आयोजित किया गया, जिसमें 42 हजार पदों के लिए कुल सात लाख 73 हजार 572 युवा परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से तीन लाख 57 हजार 930 उम्मीदवार पास हुए।इसी तरह चतुर्थ श्रेणी पदों का सीईटी 21 और 22 अक्टूबर 2023 को हुआ जिसमें 13 लाख 75 हजार 151 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और आठ लाख 54 हजार ने परीक्षा दी थी। चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 536 पदों के लिए चार लाख 10 हजार युवाओं ने यह परीक्षा पास की।
ऐसे में वर्तमान में सीईटी पास करीब सात लाख अभ्यर्थी नौकरी की तलाश में हैं। इसके अलावा करीब तीन लाख ऐसे नए युवा हैं जो इन परीक्षाओं की योग्यता पूरी करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।