Chandigarh: 'मेरा एक ही जवाब BJP सभी सीटों पर खिलाएगी कमल', बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने पर बोले बिप्लब कुमार देब
हरियाणा के लोकसभा चुनाव का प्रभार मिलने के बाद पार्टी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पत्रकार वार्ता में सभी 10 सीटों को जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी तरह सवाल पूछ लें मेरा एक ही जवाब है कि बीजेपी सभी 10 सीटों को जीतेगी। साथ ही जनता की योजना के लाभ में किसी तरह का व्यवधान आता है तो उसे पार्टी तुरंत दूर करती है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा और लोकसभा चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
बीजेपी चुनाव प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि राज्य में भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। भाजपा के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता की सोच यही है कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की झोली में डालनी हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया किसी भी तरह से घुमा फिराकर सवाल पूछ ले। मेरा एक ही जवाब है कि भाजपा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल का फूल खिलाएगी।
बीजेपी में हर काम होता है मंथन, विचार के बाद
हरियाणा भाजपा के लोकसभा चुनाव का प्रभार मिलने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में बिप्लब देब ने कहा कि हमारी पार्टी की यही खासियत है कि यहां काम को सम्मान मिलता है। अगर आप काम करेंगे तो वह एक न एक दिन पार्टी की जानकारी में जरूर आएगा। किसी राज्य के पार्टी प्रभारी को उसी राज्य में लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने से जुड़े सवाल पर देब ने कहा कि भाजपा में हर काम पूरी रणनीति, विचार तथा मंथन के बाद होता है। जहां अच्छा हो रहा होता है, वहां और अच्छा किया जाता है और जहां अच्छा होने की गुंजाइश रहती है, वहां उसे अंजाम दिया जाता है।लोकसभा चुनाव प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के अब तक के सबसे ईमानदार, सक्रिय और मेहनती मुख्यमंत्री हैं। उन्हें संगठन से लेकर सरकार चलाने तक का पूरा अनुभव हासिल है। वह कार्यकर्ताओं के बीच में रहते हैं। केंद्र सरकार की सभी सरकारी योजनाओं को बड़े ही प्रभावशाली व मजबूत तरीके से अपने राज्य में लागू करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।