Haryana News: हरियाणा में गांवों की सरदारी को मजबूत कर रही नायब सरकार, मोहन लाल बडौली करेंगे राज्य का दौरा
चंडीगढ़ में हरियाणा बीजेपी के उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने दावा करते हुए कहा कि जन कल्याण के चलते हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। वो हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए पहुंचे थे। इसके साथ मोहन लाल बडौनी पूरे राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वो जनता को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी देंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जन कल्याण के फैसलों की वजह से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों व शहरों के विकास के लिए कटिबद्ध है। गांवों में जनप्रतिनिधियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश सरकार ने सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के काम बिना टेंडर कराने की अनुमति प्रदान की है। इससे सरपंचों की चली आ रही काफी पुरानी मांग पूरी हो गई है।
जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय किया गया तीन हजार रुपये
भाजपा उपाध्यक्ष ने सोमवार को चंडीगढ़ में कहा कि जिला परिषद के अध्यक्ष की पेंशन को दो हजार रुपये मासिक से बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया गया है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष की पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये की गई, जबकि पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये मासिक किया गया है।बढ़ाए गया इतना मानदेय
पंचायत समिति के उपाध्यक्ष का मानदेय 750 रुपये से बढ़ाकर 1125 किया जा चुका है, जबकि सरपंचों की पेंशन दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये की गई है। पंचों का मानदेय 600 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये और पूर्व सरपंचों की पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की गई है।
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे विपुल गोयल ने कहा कि संगठन को अनुभवी और कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के नेतृत्व में राज्य में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।
ये भी पढ़ें: Haryana में हुआ 600 करोड़ का साइबर फ्रॉड, ऐसे खाली हो जाता है बैंक अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।