Move to Jagran APP

Nayab Saini Cabinet का आज नहीं होगा विस्तार, राजभवन से हटाई गई बैरिकेडिंग

मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) ने शुक्रवार देर रात को पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ राजधानी दिल्ली में थ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि ये मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही बाकी बचे लोकसभा की चार सीटों पर उम्मीदवार के नामों की चर्चा को लेकर थी। इससे पहले गुरुवार को दोनों पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 16 Mar 2024 09:17 AM (IST)
Hero Image
Haryana News: सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार आज।
बिजेंद्र बंसल,चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने शुक्रवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों ने शाह से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए संभावित मंत्रियों के नाम और लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) की बकाया चार सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम चर्चा इस बैठक में कर ली है। 

फरीदाबाद (Faridabad News) में बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा (Seema Trikha) और गुरुग्राम (Gurugram News) के सोहना से विधायक संजय सिंह (Sanjay Singh) के मंत्री बनाए जाने की खबर थी। 

नायब सैनी और मनोहर लाल शुक्रवार शाम पांच बजे ही नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर दोनों नेताओं ने हरियाणा भवन में कुछ घंटे एक साथ बिताए इसके बाद दोनों देर रात 10.50 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मिले।

सीएम सैनी ने पीएम मोदी, शाह और नड्डा से की मुलाकात

राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार (Nayab Saini Cabinet) और लोकसभा की बकाया चारों सीटों के प्रत्याशियों को लेकर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी। सीएम नायब सैनी गुरुवार को भी दिल्ली पहुंचे थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सहित गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: पूर्व सीएम मनोहर अगर जीते लोकसभा चुनाव तो मोदी सरकार में मंत्री बनना संभव, उसके पीछे ये है बड़ा कारण

पूर्व ओलिंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने दोनों नेताओं से की मुलाकात

शुक्रवार को दोबारा दिल्ली हरियाणा भवन पहुंचे नायब सैनी ने कई स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात की और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ रणनीति भी तैयार की। पूर्व ओलिंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी हरियाणा भवन में दोनों नेताओं से मुलाकात की। दोनों नेताओं से मिलकर बाहर निकले योगेश्वर दत्त प्रसन्न नजर आए।

भाजपा में दावेदार कोई नहीं होता, पार्टी का ही अंतिम निर्णय-योगेश्वर 

सोनीपत से भाजपा के सांसद रमेश कौशिक की एक विवादित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के कारण योगेश्वर दत्त इस बार सोनीपत लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा में दावेदार कोई नहीं होता, पार्टी का ही अंतिम निर्णय होता है लेकिन वह इस बार राजग के 400 पार के नारे को सार्थक करने के लिए पार्टी के लिए दिनरात काम करेंगे। योगेश्वर बरोदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet में साधे जाएंगे जातिगत समीकरण, पंजाबी-वैश्य और यादव को मिलेगी जगह; नायब कैबिनेट का विस्तार जल्द

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।