Nayab Saini Oath Ceremony: शपथ समारोह में दो-दो मंच! चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों के लिए तैयार करवाया गया अलग स्टेज
हरियाणा में आज नई सरकार बनने वाली है। बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंचकूला के दशहरा मैदान में कार्यक्रम रखा गया है। मंच सजकर तैयार है लेकिन इस समय एक बात जो आकर्षित कर रही है वो ये कि शपथ समारोह में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों के लिए अलग से मंच तैयार करवाया है।
डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाणा में आज नई सरकार बनने वाली है। बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंचकूला के दशहरा मैदान में कार्यक्रम रखा गया है।
मंच सजकर तैयार है, लेकिन इस समय एक बात जो आकर्षित कर रही है वो ये कि शपथ समारोह में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों के लिए अलग से मंच तैयार करवाया है। इस पर कार्यक्रम में बैठी जनता चुटकी भी ले रही है।
बीजेपी के इन दिग्गजों को मिली करारी हार
- अंबाला शहर: असीम गोयल
- आदमपुर: भव्य बिश्नोई
- गढ़ी-सांपला-किलोई: मंजू हुड्डा
- जुलाना: योगेश बैरागी
- पंचकूला: ज्ञान चंद गुप्ता
असीम गोयल
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अपनी बढ़त नहीं बना पाई। पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक असीम गोयल को एक बार फिर उतारा था। असीम का मुकाबला मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल सिंह के साथ था। असीम गोयल इस सीट से करीब 11 हजार वोटों से हारे थे।
ये भी पढ़ें: Ambala City Vidhan Sabha Sabha Result: अंबाला शहर में बीजेपी की हार, कांग्रेस के निर्मल सिंह 11 हजार वोटों से जीते
भव्य बिश्नोई
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर एक ऐसी सीट थी जहां बीजेपी को जीत की पूरी उम्मीद थी। पार्टी ने भजनलाल बिश्नोई (Bhajan Lal Bishnoi) परिवार की गढ़ रही इस सीट से ुउनके पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई पर दांव लगाया था। हालांकि, उन्हें करारी जीत मिली। यहां कांग्रेस के चंद्रप्रकाश ने 1268 वोटों से जीत हासिल की। भव्य बिश्नोई को 64103 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें: फूट रहे थे पटाखे, चल रहा था डांस; भव्य बिश्नोई की हार का पता चलते ही DJ बंद कर मायूस हो गए कार्यकर्ता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।