Haryana News: भाजपा सरकार के नौ साल पूरे, डबल इंजन की मोदी-मनोहर जोड़ी ने कितनी बदली हरियाणा की तस्वीर?
Haryana Politics News वीरवार को हरियाणा में डबल इंजन वाली मनोहर सरकार के अपने कार्यकाल के नौ साल पूरे हुए। हरियाणा एक-हरियाणवी एक और सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के साथ व्यवस्था परिवर्तन का दावा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन नौ सालों में वैसे तो कई फैसले लिए हैं लेकिन कुछ फैसले ऐसे हैं जो न केवल दूसरे राज्यों के लिए भी उदाहरण बने।
सरकारी विभागों में टेक्नोलॉजी ने बदली तस्वीर
किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण बंद
प्रदेश के 96 प्रतिशत परिवारों को मिली पहचान
परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। वर्तमान में हरियाणा के 96 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास पीपीपी आइडी (Family ID) हो गई है। जैसे-जैसे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ के पात्र होते जाएंगे, उन्हें बिना किसी आवेदन के इन योजनाओं का लाभ मिलता चला जाएगा।एमएसपी पर सर्वाधिक फसलों की खरीद
हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है। दो दर्जन बागवानी फसलों पर भी सरकार संरक्षित मूल्य दे रही है। बाजरा तक एमएसपी (mपर खरीदा जा रहा है। गन्ने का सर्वाधिक भाव भी यहीं पर है।केंद्र ने लागू की हरियाणा की स्वामित्व योजना
प्रदेश सरकार ने गांवों में लाल डोरा खत्म कर दिया है। गांवों में मकान और प्लाट की रजिस्ट्री होने से न केवल जमीन के झगड़े खत्म हुए हैं, बल्कि ग्रामीण आसानी से प्रापर्टी की खरीद फरोख्त करने लगे हैं। ऐसी प्रापर्टी पर अब कर्ज लिया जा सकता है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में हरियाणा की इस योजना को भूस्वामित्व योजना के रूप में लागू किया है।नौकरियों में पारदर्शिता की ओर बढ़े कदम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को तीन ओर से घेरे हरियाणा को केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें होने का पूरा फायदा मिला है। विकास के डबल इंजन वाली मनोहर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और मेरिट पर युवाओं का चयन रहा है।वरना एक दौर ऐसा भी था, जब नौकरी माफिया को लाखों रुपये की भेंट चढ़ाए बगैर किसी युवा को सरकारी नौकरी मिलना नामुमकिन था। पर्ची-खर्ची का सिस्टम खत्म होने के बाद इन नौ साल में हरियाणा में 1.10 लाख से अधिक युवा सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं।ऑनलाइन शिक्षक तबादला नीति का बजा डंका
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2025 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही मनोहर सरकार ने सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को पांच लाख लैपटाप दिए हैं। सरकार की आनलाइन शिक्षक तबादला नीति का पूरे देश में डंका बजा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हरियाणा की शिक्षक तबादला नीति को अपनाने के लिए प्रेरित कर चुके हैं। आनलाइन तबादला नीति को राज्य के सभी सरकारी विभागों में लागू किया जा रहा है।छह हजार गांवों में 24 घंटे बिजली
प्रदेश में करीब साढ़े छह हजार गांव हैं। इनमें से छह हजार के आसपास गांवों में जगमग हरियाणा के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है। पानी बचाने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत तथा बर्बाद फसलों के लाभ के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल आरंभ किए गए हैं, जिनकी चर्चा देश भर में है।महाग्राम और ग्राम दर्शन के बाद नगर दर्शन पोर्टल योजना को भी पसंद किया जा रहा है। इस योजना में लोग स्वयं अपने गांव या नगर के विकास कार्यों का अनुरोध सरकार से कर सकते हैं।प्रदेश के माथे से कन्या भ्रूण हत्या का दाग धुला
प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का असर है कि 2014 में 871 रहने वाला लिंगानुपात छलांग लगाकर 932 पर पहुंच गया है। महिलाओं के प्रति अपराधों पर नियंत्रण के लिए 16 फास्ट ट्रैक अदालतें गठित की गई हैं। 12 वर्ष तक की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा का प्रविधान किया गया है।यह भी पढ़ें: Haryana: 15 जिलों में 1300 करोड़ की जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाएं मंजूर, जल्द 18 जलापूर्ति प्रोजेक्ट को मिलेगी स्वीकृतिहम अपने प्रदेश को एक आदर्श विकसित राज्य की तरफ ले जाना चाहते हैं। हमने ऐसा करने के लिए जिन योजनाओं की शुरुआत की है, उन्हें अन्य राज्य भी खुले दिल से अपनाने लगे हैं। मुझे संतोष है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने बीते नौ साल में हरियाणा को इस स्टेज पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां से उसके पीछे जाने का सवाल नहीं उठता। प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम नए हरियाणा को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विकास की यह गति लगातार जारी रहेगी। - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा।