Haryana: अब सड़कों पर बेसहारा नहीं घूमेगा गोवंश, अभियान पूरा करने के लिए गोसेवा आयोग ने तैयार किया प्लान
हरियाणा के शहरों में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष मुहिम शुरू की है। इसके चलते शहरी निकाय विभाग पंचायत विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करके उन्हें गोशालाओं में शिफ्ट करने की योजना है। स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि अकेले पंचकूला में चार नई गोशालाएं और एक नंदीशाला शुरू की गई हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के शहरों व कस्बों में सड़कों पर बिना किसी सहारे के (बेसराहा) घूम रहे गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए राज्य भर में विशेष मुहिम शुरू की जा चुकी है, जिसे अधिक तेजी से चलाने के निर्देश शहरी निकाय विभाग, पंचायत विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।
प्रदेश सरकार ने गो सेवा आयोग से कहा है कि बेसहारा गोवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को गति प्रदान की जाए। श्रवण गर्ग गोसेवा आयोग के चेयरमैन हैं, जिनकी देखरेख में यह अभियान चल रहा है।
दो माह के भीतर बेसहारा गाय को गोशालाओं तक पहुंचाने का काम
कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने सड़कों पर बेसहारा गोवंश के घूमने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। इस पर जवाब देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बेसहारा गायों को दो माह के भीतर गोशालाओं तक पहुंचाने की सरकार की योजना की जानकारी दी।
प्रदीप चौधरी ने कहा कि बेसहारा पशुओं के सड़कों पर होने की वजह से हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। राज्य में करीब 60 हजार ऐसी गाय चिन्हित की गई हैं, जो सड़कों पर बेसहारा हैं और जिन्हें गोशालाओं में पहुंचाने की जरूरत है।
पंचकूला में स्थापित हुई चार नई गोशालाएं और एक नंदीशाला
विधायक ने सदन में आरोप लगाया कि पंचकूला के कोट गांव में नंदीशाला का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया। यह पूरी भी नहीं हुई थी। इसमें जलभराव की भी समस्या रहती है। इस वजह से अब सरकार इसे शिफ्ट करने की योजना बना रही है। उन्होंने पशुओं की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का मामला भी सदन में उठाया। स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अकेले पंचकूला जिले में चार नई गोशालाएं और एक नंदीशाला स्थापित की गई है। दो हजार के लगभग गोवंश को सड़कों से हटाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: Haryana Weekly Weather: धुंध और हवाएं चलने से सुबह के समय ठंड का अहसास, जानें अगले सात दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।