Move to Jagran APP

मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला शुरू, जानिए किस राजनीतिक दल की क्‍या रही राय

Nuh Violence मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के नेता हक और विरोध को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि हम न्यायिक जांच की मांग कर रहे मगर सरकार भाग रही है। वहीं भाजपा ने जवाब में कहा कि जो भी कार्रवाई हुई जांच के बाद ही की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 07:10 PM (IST)
Hero Image
मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला शुरू
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Nuh Violence: फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक इंजीनियर मामन खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस आरंभ से नूंह हिंसा की न्यायिक जांच की मांग कर रही है और अब मामन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी मांग को मुखर होकर सरकार के सामने रखा है।

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को उचित व कानून की प्रक्रिया के तहत ठहराया है, जबकि जननायक जनता पार्टी ने कहा कि मोनू मानेसर हो या मामन खान व बिट्टू बजरंगी, सरकार ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, जिस पर वह खरा उतर रही है। आइये जानते हैं नूंह हिंसा में मामन खान व मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर किस राजनीतिक दल के नेता की क्या राय है।

विधानसभा में दिए भाषण पर गिरफ्तार करना उचित नहीं

नूंह की हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हम लगातार न्यायिक जांच की मांग कर रहेहैं, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हो रही है।

विधायक ममन खान ने विधानसभा में एक स्पीच दी थी, उसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। उसी स्पीच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है तो यह बहुत गलत है। अगर मामन पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो, हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन राजनीति के तहत यह कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। - चौधरी उदयभान, अध्यक्ष, हरियाणा कांग्रेस

अरविंद शर्मा ने मोनू को लेकर जो कहा वह सही है

गोरक्षक मोनू मानेसर को लेकर रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा ने उसे क्लीन चिट देते हुए जो कहा था, वह ठीक था। हर व्यक्ति और हर विचार के पक्ष में लोग होते हैं, जिन्हें उनकी जानकारी होती है। हर किसी का पक्ष और विपक्ष होता है। जिसे अच्छा लगता है तो वे पक्ष लेते हैं। मामन खान की गिरफ्तारी और राज्य मंत्री संदीप सिंह को जमानत मिलना, दोनों न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें सरकार का कोई हाथ नहीं है।

मामन खान भी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए गये थे, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता जो इस्तीफे दे रहे हैं, वह भी ठीक है। अगर हमारे दल का नेता होता तो हम भी विरोध जताते। मामन खान की गिरफ्तारी पर कांग्रेस भी विरोध जताएगी। - ओमप्रकाश धनखड़, अध्यक्ष, हरियाणा भाजपा

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: CM खट्टर ने मेजर आशीष के शहीद होने पर जताया दुख, कहा- 'उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा'

भाजपा बताए मोनू मानेसर देवता या हत्यारा

यह पहले से तय था कि भाजपा अपनी विफलता दूसरों पर डालने का काम करेगी। मोनू मानेसर पर गृहमंत्री अनिल विज कहते थे कि वह देवता है और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा कहते थे कि बहुत बड़ा गोभक्त है, लेकिन सच्चाई अब सामने आई है कि वह लारेंस गैंग से जुड़ना चाहता था। पुलिस की पूछताछ में हत्या का दोष उसने खुद मान लिया है।

भाजपा को बताना चाहिए कि मोनू मानेसर देवता है या हत्यारा। सरकार ने अपनी विफलता छिपाने के लिए कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया है। एसआइटी की रिपोर्ट आने से पहले प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज कहते हैं कि मामन खान दोषी है। सीएम कहते हैं कि कांग्रेस दोषी है। फिर भाजपा न्यायिक जांच से क्यों भाग रही है। - अशोक अरोड़ा, पूर्व स्पीकर एवं कांग्रेस नेता, हरियाणा विधानसभा

जांच के बाद ही मामन खान को गिरफ्तार किया गया

जहां-जहां हिंसा हुई, वहां-वहां कांग्रेस विधायक मामन खान की संलिप्तता पाई गई। नूंह हिंसा के बाद हमारी सरकार ने कह दिया था कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जिस प्रकार का वहां माहौल बना और कांग्रेस विधायक मामन खान पर जांच के बाद ही कारवाई हुई है। मामन खान ने विधानसभा में भी जो बयान दिया था, वह बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान था।

कोई भी जनप्रतिनिधि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करता। जिस प्रकार से गृहमंत्री ने कहा कि जहां-जहां पर हिंसा हुई वहां वहां पर मामन खान की संलिप्तता पाई गई। जिस प्रकार से सारी घटना हुई उसके बाद जांच हुई और जांच के बाद ही मामन खान को गिरफ्तार किया गया है। - कंवरपाल गुर्जर, संसदीय कार्य मंत्री, हरियाणा

यह भी पढ़ें: Haryana News: पीपीपी मोड में बनेंगे राज्‍य के नए बस अड्डे, अब तक 125 बनकर तैयार; सुरक्षा के लिए लगाए गए CCTV

कांग्रेस को इस जांच से बिल्कुल नहीं भागना चाहिए

कांग्रेस विधायक मामन खान ने जिस तरीके से विधानसभा में बयान दिए थे और हिंसा के दौरान जो उनकी गतिविधियां रही हैं, उन सभी की अब जांच होगी। मोनू मानेसर की भी जांच पूरी होगी। आरोपित बख्शे नहीं जाएंगे। इस बात को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही कह चुके थे। कांग्रेस को इस जांच से बिल्कुल भी नहीं भागना चाहिए। - दिग्विजय चौटाला, प्रधान महासचिव, जननायक जनता पार्टी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।