मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू, जानिए किस राजनीतिक दल की क्या रही राय
Nuh Violence मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के नेता हक और विरोध को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि हम न्यायिक जांच की मांग कर रहे मगर सरकार भाग रही है। वहीं भाजपा ने जवाब में कहा कि जो भी कार्रवाई हुई जांच के बाद ही की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 07:10 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Nuh Violence: फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक इंजीनियर मामन खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस आरंभ से नूंह हिंसा की न्यायिक जांच की मांग कर रही है और अब मामन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी मांग को मुखर होकर सरकार के सामने रखा है।
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को उचित व कानून की प्रक्रिया के तहत ठहराया है, जबकि जननायक जनता पार्टी ने कहा कि मोनू मानेसर हो या मामन खान व बिट्टू बजरंगी, सरकार ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, जिस पर वह खरा उतर रही है। आइये जानते हैं नूंह हिंसा में मामन खान व मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर किस राजनीतिक दल के नेता की क्या राय है।
विधानसभा में दिए भाषण पर गिरफ्तार करना उचित नहीं
नूंह की हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हम लगातार न्यायिक जांच की मांग कर रहेहैं, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हो रही है।विधायक ममन खान ने विधानसभा में एक स्पीच दी थी, उसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। उसी स्पीच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है तो यह बहुत गलत है। अगर मामन पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो, हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन राजनीति के तहत यह कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। - चौधरी उदयभान, अध्यक्ष, हरियाणा कांग्रेस
अरविंद शर्मा ने मोनू को लेकर जो कहा वह सही है
गोरक्षक मोनू मानेसर को लेकर रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा ने उसे क्लीन चिट देते हुए जो कहा था, वह ठीक था। हर व्यक्ति और हर विचार के पक्ष में लोग होते हैं, जिन्हें उनकी जानकारी होती है। हर किसी का पक्ष और विपक्ष होता है। जिसे अच्छा लगता है तो वे पक्ष लेते हैं। मामन खान की गिरफ्तारी और राज्य मंत्री संदीप सिंह को जमानत मिलना, दोनों न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें सरकार का कोई हाथ नहीं है।मामन खान भी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए गये थे, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता जो इस्तीफे दे रहे हैं, वह भी ठीक है। अगर हमारे दल का नेता होता तो हम भी विरोध जताते। मामन खान की गिरफ्तारी पर कांग्रेस भी विरोध जताएगी। - ओमप्रकाश धनखड़, अध्यक्ष, हरियाणा भाजपायह भी पढ़ें: Chandigarh News: CM खट्टर ने मेजर आशीष के शहीद होने पर जताया दुख, कहा- 'उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।