Move to Jagran APP

हरियाणा में एक दिन में कोरोना के 40 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, अधिकतर तब्‍लीगी जमाती

हरियाणा में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 40 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें अधिकतर तब्‍लीगी जमाती हैं। सबसे अधिक पॉजिटिव मेवात जिले में मिले हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:50 AM (IST)
हरियाणा में एक दिन में कोरोना के 40 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, अधिकतर तब्‍लीगी जमाती
चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हड़कंप है। राज्‍य में एक दिन में ही 40 नए कोरोना वायरस COVID-19 के 40 पॉजिटिव मरीज सामने आए। राज्‍य में मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक 23 मेवात (नूंह) जिले में मिले हैं। फरीदाबाद जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव पकड़ में आए हैं। येसभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। हरियाणा के 16 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच गया है।

 हरियाणा में अब तक कोरोना के 139 पॉजिटिव मरीज मिले,चार की मौत

अंबाला में भी दो नए मरीज सामने आए वे भी तब्लीगी जमात से ही संबंधित हैं। गुरुग्राम में पांच संक्रमित मिले हैं और ये सभी जमात से जुड़े हैं। इसके अलावा पलवल जिले में भी तीन नए संक्रमित मिले हैं। इसमें एक बैंककर्मी और दो मस्जिदों के इमाम हैं।

सोनीपत में कोरोना से संक्रमित सब इंस्पेक्टर खिलाराम की मौत के बाद उनका बेटा भी कोरोना संRमित मिला है। हरियाणा में नूंह कोरोना का केंद्र बन गया है। मुस्लिम बाहुल चार जिलों में ही 124 कोरोना मरीज हैं, जिनमें अधिकतर तब्लीगी हैं। हरियाणा में अब तक 139 कोराेना के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 18 ठीक हो चुके है और  चार मरीजों की मौत हो गई।

विदेश से लौटे और 2562 लोग

हरियाणा में लॉकडाउन के बावजूद विदेश से लोगों का आना जारी है। मंगलवार को 2562 लोग और विदेश से आए। हरियाणा में अभी तक कुल 19 हजार 964 लोग विदेश से लौटे हैं। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में 831 लोग आए हैं जिनकी निगरानी की जा रही। 621 लोगों को अस्पतालों में रखा गया है। प्रदेश में 479 लोगों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है और 2318 लोगों में से 1710 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: मौलाना साद के हरियाणा में छिपे होने के संकेत मिले, अनिल विज ने कहा- दो दिन में पकड़ लेंगे

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए पहरा दे रहे फौजी के हाथ की अंगुलियां काटीं, चार और युवक घायल

यह भी पढ़ें: Coronavirus Fight जगाधरी रेलवे वर्कशॉप ने बनाई फ्यूमिगेशन टनल और खास PPE किट

यह भी पढ़ें: उद्यमियों ने बनवाया अनाेखा कोविड सेफ्टी स्टेशन, एक मिनट में पूरे शरीर को करेगा सैनिटाइज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।