Move to Jagran APP

Haryana News: पालतू जानवरों की फेल हो रही किडनी, पशु चिकित्सकों की बढ़ी चिंताएं; PAMC में लगेगी डायलिसिस यूनिट

हरियाणा में इन दिनों पालतू जानवरों की किडनी फेल और हार्ट की समस्याएं सामने आ रही हैं। इसको लेकर पशु चिकित्सकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पंचकूला में पीएएमसी में जल्द ही डायलिसिस यूनिट (Dialysis Unit in Panchkula) स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही पशु नेत्र चिकित्सालय (Eye Hospital) भी खुलेगा।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 30 Jul 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
पंचकूला में पालतू जानवरों के लिए डायलिसिट यूनिट का होगा निर्माण (सांकेतिक)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंचकूला में इन दिनों पालतू जानवरों की किडनी फेलियर और हार्ट प्रॉब्लम्स की कई समस्याएं सामने आ रही है। इसको लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पशु चिकित्सा में बेहतरी के लिए पंचकूला में पीएएमसी में जल्द ही डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही पेट एनिमल का डबल शिफ्ट में इलाज होगा।

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पशु चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर (पीएएमसी) में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए, वहां डबल शिफ्ट भी लागू की जाएगी।

मुख्य सचिव प्रसाद पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पीएएचएस) पंचकूला के अध्यक्ष भी हैं। सोसाइट की गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि इस समय यहां हर महीने 10-15 किडनी फेलियर के मामले आ रहे हैं। कई मामले हार्ट फेलियर के भी हैं। अनियमित खानपान व व्यायाम का अभाव इसका कारण है।

डायलिसिस यूनिट के लिए 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत

ट्राइसिटी में पेट एनिमल के लिए कोई डायलिसिस सुविधा नहीं है। ऐसे में नई इकाई पशु चिकित्सा सेवा में इस कमी को पूरा करेगी। काउंसिल ने डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए गवर्निंग काउंसिल ने पीएएमसी में डबल शिफ्ट भी लागू करने का निर्णय लिया है। मेडिकल सेंटर अब सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा। रविवार और सरकारी अवकाश के दिनों में सेंटर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेगा।

जानवरों के मालिकों के लिए भी मिलेगा उपयुक्त वातावरण

पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पीएएचएस) ने पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के भूतल पर एक प्री-आपरेटिव यूनिट के निर्माण को भी मंजूरी दी है। यहां पर प्री-एनेस्थेटिक जांच, दवा और त्वचा की तैयारी की सुविधा होगी। साथ ही ऑपरेशन के बाद देखभाल हेतु पेट एनिमल के मालिकों को परामर्श देने के लिए उपयुक्त वातावरण भी मिलेगा।

यूनिट में मिलेगी ये खास सुविधाएं

टीवीएसएन प्रसाद के अनुसार यूनिट में पानी और एयर कंडीशनिंग के साथ एक सर्जिकल स्क्रब एरिया समेत कई तरह की आवश्यक सुविधाएं होंगी। इनहेलेशन एनेस्थीसिया स्थापित करने के लिए गवर्निंग काउंसिल ने सरकार से 10 लाख रुपये की विशेष अनुदान सहायता का भी अनुरोध किया है।

पीएएमसी करेगा सॉफ्टवेयर सिस्टम अपग्रेड

रिकॉर्ड कायम रखने और संचार व्यवस्था को बढ़ाने के लिए पीएएमसी ने अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। नई प्रणाली से कैंप नोटिफिकेशन, टीकाकरण रिमाइंडर और नैदानिक रिपोर्ट तक ऑनलाइन पहुंच सहित व्यापक रोगी डेटा प्रबंधन की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'लोकसभा में महाभारत न करे', संसद में राहुल गांधी के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर बोले अनिल विज

540 एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की

पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पीएएचएस) ने पेट एनिमल के मालिकों को शिक्षित करने के लिए सूचनात्मक पेट फोल्डर भी पेश किए हैं, जिन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अप्रैल से जून 2024 तक इस सेंटर ने 6738 ओपीडी मामलों के उपचार, 87 सर्जरी और 1259 प्रयोगशाला परीक्षण किए गए हैं। 540 एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जांच की गईं। डॉग हॉस्टल में 37 पेट एनिमल को रखा गया।

PAMC में स्थापित होगी पशु नेत्र चिकित्सा इकाई

बैठक के दौरान बताया गया कि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार के सहयोग से पीएएमसी में एक पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाएगी। पशु चिकित्सकों को लुवास, हिसार और जीएडीवीएएसयू लुधियाना में आंखों की समस्याओं के लिए बुनियादी और उन्नत निदान और चिकित्सा में प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'देश का उड़ाया मजाक...', आंदोलन में मारे गए 750 किसानों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा; कृषि मंत्री पर लगाए आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।