Haryana News: पालतू जानवरों की फेल हो रही किडनी, पशु चिकित्सकों की बढ़ी चिंताएं; PAMC में लगेगी डायलिसिस यूनिट
हरियाणा में इन दिनों पालतू जानवरों की किडनी फेल और हार्ट की समस्याएं सामने आ रही हैं। इसको लेकर पशु चिकित्सकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पंचकूला में पीएएमसी में जल्द ही डायलिसिस यूनिट (Dialysis Unit in Panchkula) स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही पशु नेत्र चिकित्सालय (Eye Hospital) भी खुलेगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंचकूला में इन दिनों पालतू जानवरों की किडनी फेलियर और हार्ट प्रॉब्लम्स की कई समस्याएं सामने आ रही है। इसको लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पशु चिकित्सा में बेहतरी के लिए पंचकूला में पीएएमसी में जल्द ही डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही पेट एनिमल का डबल शिफ्ट में इलाज होगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पशु चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर (पीएएमसी) में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए, वहां डबल शिफ्ट भी लागू की जाएगी।
मुख्य सचिव प्रसाद पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पीएएचएस) पंचकूला के अध्यक्ष भी हैं। सोसाइट की गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि इस समय यहां हर महीने 10-15 किडनी फेलियर के मामले आ रहे हैं। कई मामले हार्ट फेलियर के भी हैं। अनियमित खानपान व व्यायाम का अभाव इसका कारण है।
डायलिसिस यूनिट के लिए 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत
ट्राइसिटी में पेट एनिमल के लिए कोई डायलिसिस सुविधा नहीं है। ऐसे में नई इकाई पशु चिकित्सा सेवा में इस कमी को पूरा करेगी। काउंसिल ने डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए गवर्निंग काउंसिल ने पीएएमसी में डबल शिफ्ट भी लागू करने का निर्णय लिया है। मेडिकल सेंटर अब सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा। रविवार और सरकारी अवकाश के दिनों में सेंटर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेगा।
जानवरों के मालिकों के लिए भी मिलेगा उपयुक्त वातावरण
पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पीएएचएस) ने पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के भूतल पर एक प्री-आपरेटिव यूनिट के निर्माण को भी मंजूरी दी है। यहां पर प्री-एनेस्थेटिक जांच, दवा और त्वचा की तैयारी की सुविधा होगी। साथ ही ऑपरेशन के बाद देखभाल हेतु पेट एनिमल के मालिकों को परामर्श देने के लिए उपयुक्त वातावरण भी मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।