Move to Jagran APP

Haryana News: पीएम मोदी कर सकते हैं तीन चुनावी रैलियां, अमित शाह का रोड शो संभव; पढ़ें भाजपा का हरियाणा प्लान

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों और एक करनाल विधानसभा उपचुनाव सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने बड़ा प्लान बनाया है। प्रदेश में 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। लेकिन उससे पहले पार्टी के विजय संकल्प के नारों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तीन-तीन चुनावी रैलियां कराने की योजना है। वहीं अमित शाह रोड शो कर सकते हैं।

By Anurag Aggarwa Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: भाजपा के विजय संकल्प को तीन रैलियों से गति देंगे पीएम मोदी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Lok Sabha Election 2024 Hindi News) हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर कमल का फूल खिलाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा आने वाले समय में जहां विधानसभा स्तर की 59 रैलियां करने वाली है, वहीं पार्टी के राष्ट्रीय नेता लोकसभा स्तर की रैलियों में माहौल बनाने का काम करेंगे।

एक दिन में कम से कम दो या चार रैलियां करने की योजना

भाजपा (Haryana BJP) ने एक दिन में कम से कम दो-दो और अधिकतर चार विधानसभा स्तरीय रैलियां करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) इन विजय संकल्प रैलियों (Haryana Vijay Sankalp Rally) को संबोधित करेंगे। साथ ही धरातल पर जनसंपर्क अभियान व प्रबुद्ध लोगों के साथ संगोष्ठियों व मंथन का सिलसिला चलता रहेगा।

पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की रैलियां कराने की योजना

हरियाणा में चूंकि छठे चरण में चुनाव होना है, इसलिए बाकी राज्यों से फ्री होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रदेश में लोकसभा स्तरीय रैलियां करने वाले हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ करीब आधा दर्जन प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम मांगे हैं।

प्रधानमंत्री पूरे प्रदेश में कम से कम तीन लोकसभा स्तरीय रैलियां कर सकते हैं। किसी एक संसदीय क्षेत्र में होने वाली रैली में आसपास के दो संसदीय क्षेत्रों की जनता को बुलाया जाएगा। कार्यकर्ता फिलहाल इसी हिसाब से रैलियों की तैयारियों में जुटे हैं।

यह भी पढे़ं: Haryana News: चुनाव आयोग की अनोखी पहल, ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को घर भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र

अभी तक विधानसभा स्तरीय 39 रैलियों का आयोजन

ऐन वक्त पर कोई बदलाव नहीं हुआ तो मोदी एक दिन छोड़कर करीब एक सप्ताह में पूरे प्रदेश का दौरा कर माहौल बनाने का काम करेंगे। अमित शाह का रोड शो कराने की पार्टी की योजना है। भाजपा प्रदेश में अभी तक विधानसभा स्तरीय 39 रैलियों का आयोजन कर चुकी है।

पार्टी ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख भी लगभग तय कर ली है। उनके साथ मौजूद रहने वाले प्रमुख नेताओं के शेड्यूल तैयार किए जा रहे हैं। नामांकन आरंभ होने के पहले दिन 29 अप्रैल को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत गुरुग्राम लोकसभा सीट (Gurugram Lok Sabha seat 2024) से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें: Haryana News: सीएम नायब सैनी, मनोहर लाल और बिप्लब देब करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां; एक मई तक की चुनावी जनसभा तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।