Move to Jagran APP

हरियाणा में PM मोदी ने 26 हजार युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर, CM नायब सैनी की तारीफों के बांधे पुलिंदे

Haryana News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। पीएम मोदी ने हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 26 हजार युवाओं को भी बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार की पहचान बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां देने की है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 29 Oct 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में PM मोदी ने 26 हजार युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Sing Saini) के काम की दिल खोलकर तारीफ की है। राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में एक दूसरे के राज्य की अच्छी योजनाओं और परियोजनाओं को अपने यहां लागू करने का संदेश दे चुके प्रधानमंत्री ने कहा है कि हरियाणा में हमारी सरकार की पहचान बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां देने की है।

18 राज्यों में स्वास्थ्य परियोजनाएं शुरू

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार समेत 18 राज्यों में स्वास्थ्य परियोजनाओं की वर्चुअली शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) के कामकाज को सराहा है।

मुख्यमंत्री के दायित्व ग्रहण समारोह में पीएम मोदी (PM Modi) शामिल होने पंचकूला आए थे। तभी उन्होंने चंडीगढ़ में राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को धनतेरस और नौवें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा में अभी-अभी नई सरकार बनी है। यहां सरकार ने आते ही 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं।

इससे हरियाणा में उत्सव का माहौल है। उन्होंने कहा कि नौजवान प्रसन्न हैं। हरियाणा (Haryana Latest News) में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है। यहां बिना पर्ची खर्ची के नौकरियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग ने IPS का दर्ज किया बयान, जिले की महिला पुलिस कर्मियों से यौन शोषण के प्रयास के हैं आरोप

पीएम मोदी ने दी 26 हजार युवाओं को बधाई

उन्होंने हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 26 हजार युवाओं को बधाई दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वे शपथ बाद में लेंगे और इन युवाओं का रिजल्ट पहले घोषित करेंगे।

कांग्रेस इन भर्तियों का रिजल्ट चुनाव से पहले घोषित करने के सरकार के इरादे के विरुद्ध केंद्रीय चुनाव आयोग गई थी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया था।

रिजल्ट घोषित होने के बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया और एक साथ कई मोर्चों पर कांग्रेस नेताओं की घेराबंदी की। बता दें कि हाल ही में योग गुरु स्वामी रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने भी सीएम नायब सैनी की तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें- रोहतक में कलयुगी बेटे ने 4 साल पहले माता-पिता को उतार दिया था मौत के घाट, अब अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।