Move to Jagran APP

Chandigarh News: साइबर अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, देश में हरियाणा ऐसा करने वाला बना पहला राज्य

Cyber Crime साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया गया। हरियाणा पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये की ठगी होने से बचा लिया। पुलिस महानिदेशक ने साइबर अपराधों पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 1707 साइबर ठगों की गिरफ़्तारी करते हुए 2354 ठगी के मामले दर्ज हुए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 10:38 AM (IST)
Hero Image
55 हजार फोन नंबर ब्लॉक करने वाला हरियाणा देश में बना पहला राज्य। प्रतीकात्मक फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करते हुए हरियाणा देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। हरियाणा पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये की ठगी होने से बचाया है।

पुलिस ने 2354 साइबर ठगी के मामले किए दर्ज

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर(DGP Shatrujeet Kapoor) ने मंगलवार को साइबर अपराधों पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 1707 साइबर ठगों की गिरफ़्तारी करते हुए 2354 ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों(Cyber Crime News) पर लगाम कसते हुए हरियाणा पुलिस(Haryana Police) द्वारा साइबर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

साइबर हेल्पलाइन नंबर हुई दुगुनी

जिसमें अपराधियों द्वारा रोजाना अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को समझते हुए उनकी धरपकड़ की जा रही है। प्रदेश में बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या 35 से बढ़ाकर 70 की गई है।

यह भी पढ़ें: Hisar Crime News: खुद को एसपी का रीडर बताकर ऑटो मिस्त्री के बेटे को पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे करीब नौ लाख रुपये

हरियाणा पुलिस ने दिसंबर माह की शुरुआत तक साइबर अपराध को लेकर 2354 केस दर्ज किए हैं जिनमें से 409 हाई प्रोफाइल केस हैं। इन मुकदमों में प्रदेश पुलिस ने 1707 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इन हाई प्रोफाइल मामलों में ठगी की रकम पांच लाख रुपये से अधिक है।

55 हजार 933 से अधिक मोबाइल नंबरों को कराया गया ब्लॉक

वहीं, 79 केसों में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। डीजीपी ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में साइबर टीम ने साइबर ठगी में इस्तेमाल हुए तकरीबन 59 हजार 195 मोबाइल नंबर रिपोर्ट किए हैं जिनमें से 55 हजार 933 से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया जा चुका है।

11 महीने में 67 करोड़ रुपये बचाने में टीम हुई सफल

उन्होंने कहा कि नोडल टीम और फील्ड यूनिट्स के संयुक्त प्रयासों से 11 महीने में ही 67 करोड़ रुपये बचाने में सफलता मिली है। इस धनराशि में 38.11 करोड़ रुपये पंचकूला साइबर हेल्पलाइन टीम ने और 28.81 करोड़ रुपये जिला साइबर यूनिट्स द्वारा बचाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Crime: किशोरी से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई सजा; 10 वर्ष कैद और 1.15 लाख जुर्माना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।