Haryana News: राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंटों की होगी पुलिस वेरिफिकेशन, चुनाव परिणाम हेल्पलाइन एप से ले सकेंगे पूरी जानकारी
पूरे देश में चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं इसको लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने पूरी तैयारियां किए जाने का दावा किया है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे कैंडीडेट की ओर से नामित एजेंट का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षकों से तालमेल करेंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने चार जून को होने वाली मतगणना के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है। अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतगणना के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से नामित मतगणना एजेंट की पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी। अग्रवाल ने मतगणना की तैयारियों के लिए उपायुक्तों कम जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतगणना प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
किसी भी पोलिंग बूथ पर नहीं हुआ पुनर्मतदान
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हुए हैं। यह रिकॉर्ड की बात है कि इस बार राज्य में कहीं भी पुनर्मतदान नहीं कराया गया। 2004 के बाद यह पहला अवसर था कि किसी भी पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह सब चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन व मतदाताओं के सकारात्मक सहयोग के फलस्वरूप हुआ है।
ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: पहले 14 महीने रखा अपने पास... फिर दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ कर दिया कांड
चुनाव परिणाम हेल्पलाइन एप से ले सकेंगे पूरी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतगणना के दिन भी सभी नागरिकों व ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों का इसी प्रकार का सहयोग मिलेगा और यह चुनाव आयोग की निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाने के लक्ष्य को सफल बनाएगा। चुनाव आयोग ने अलग से एक चुनाव परिणाम हेल्पलाइन एप भी जारी किया है, जिस पर कोई भी नागरिक अपने मोबाइल पर इसे अपलोड कर पूरे देश के चुनाव नतीजों की जानकारी हासिल कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकार इन देशों में दिलवाएगी नौकरी; कमा सकेंगे लाखों रुपए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।