Punjab Haryana High Court: हरियाणा-पंजाब के 135 जजों के तबादला और प्रमोशन संबंधी आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट
Punjab Haryana High Court पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा व पंजाब के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों की ट्रांसफर और प्रमोशन से जुड़ी लिस्ट जारी की है। पंजाब के लिए जारी आदेश के मुताबिक सात जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया गया है जबकि दो अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पदोन्नत कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Haryana Judges Promotion: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा व पंजाब के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों की तबादला व पदोन्नति सूची जारी की है।
इस सूची के साथ ही उन 13 न्याय अधिकारियों को पदोन्नत करने का आदेश जारी किया है जिसको लेकर हाई कोर्ट व हरियाणा सरकार के बीच विवाद चल रहा था।पंजाब के लिए जारी आदेश के अनुसार सात जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया गया है जबकि दो अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पदोन्नत कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। हरियाणा के दो जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला हुआ है।
69 अन्य न्यायिक अधिकारियों का तबादला
पंचकूला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला का तबादला गुरुग्राम, गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह का तबादला पंचकूला किया गया है। इनके अतिरिक्त 69 अन्य न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।यह भी पढ़ें- Haryana Farmers: ओले या बारिश ही नहीं आग भी बरसा रही किसानों पर आफत, 16 एकड़ में फैली गेहूं की फसल खाक
पंजाब के लिए जारी आदेश के अनुसार मोहाली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरपाल सिंह का तबादला कपूरथला, लुधियाना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुनीष सिंगला का तबादला संगरूर, कपूरथला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अमरिंदर सिंह ग्रेवाल का तबादला अमृतसर, मोगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना का एसएएस नगर, जालंधर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरबजीत सिंह धालीवाल को मोगा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर, पटियाला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरि सिंह ग्रेवाल को मानसा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।