Move to Jagran APP

Rajasthan Election 2023: चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने संभाला मोर्चा, शाह और नड्डा को दिलाया जीत का भरोसा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कुलदीप बिश्नोई के पिता स्व. भजनलाल के परिवार का राजस्थान से पुराना नाता है। कुलदीप बिश्नोई की राजस्थान में ना केवल अनेक रिश्तेदारियां हैं बल्कि राजनीतिक रूप से उनके वहां के नेताओं के साथ प्रगाढ़ संबंध में हैं। पूरे देश में स्व. भजनलाल की आदमकद प्रतिमाएं लगाने की शुरुआत राजस्थान के मुकाम से ही हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 03:04 AM (IST)
Hero Image
7 संसदीय क्षेत्रों बिश्नोई मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: राजस्थान में चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच सह चुनाव प्रभारी और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई है। राजस्थान में 7 संसदीय क्षेत्रों की तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर बिश्नोई मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं।

परिवार का राजस्थान से पुराना नाता

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कुलदीप बिश्नोई के पिता स्व. भजनलाल के परिवार का राजस्थान से पुराना नाता है। कुलदीप बिश्नोई की राजस्थान में ना केवल अनेक रिश्तेदारियां हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से उनके वहां के नेताओं के साथ प्रगाढ़ संबंध में हैं। पूरे देश में स्व. भजनलाल की आदमकद प्रतिमाएं लगाने की शुरुआत राजस्थान के मुकाम से ही हुई है। कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं। कुलदीप हिसार और भिवानी से दो बार सांसद और आदमपुर से चार बार विधायक रहे हैं।

जीत का दिलाया भरोसा

राज्यसभा चुनाव में उनके एक वोट की वजह से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन चुनाव हार गये थे और भाजपा समर्थित निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीत गये थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का जयपुर में स्वागत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें राजस्थान में भाजपा की अभूतपूर्व जीत का भरोसा दिलाया है। कुलदीप ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बिश्नोई बाहुल्य सीटों के अलावा अन्य सीटों पर जातीय समीकरणों के हिसाब से लंबी चर्चा की।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी भी राजस्थान में सक्रिय है। जेजेपी का हरियाणा में भाजपा के साथ सरकार में गठबंधन है। राजस्थान में जेजेपी को भाजपा के साथ गठबंधन का इंतजार है। तब तक वह अपने बूते पर चुनाव की तैयारी में जुटी है। कांग्रेस की ओर से विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी राजस्थान की सह प्रभारी हैं।

अमित शाह एवं जेपी नड्डा ने की बैठक

कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि अमित शाह एवं जेपी नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान की जनता प्रदेश कांग्रेस से प्रताडि़त है और बदलाव चाहती है। भाजपा बहुमत से राज्य में सरकार बनाने जा रही है। गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाएगा और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  Asian Games 2023: 'एशियन गेम्स में पहलवानों से पदक की खास उम्मीद नहीं', BJP सांसद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।