राजेश खुल्लर फिर बने CM नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव, दो दिन में 3 बार बदला गया फैसला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के मुख्य प्रधान सचिव के रूप में राजेश खुल्लर (Rajesh Khullar) की फिर से नियुक्ति हुई है। कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने के विरोध के चलते सरकार को दो दिन में तीन बार फैसला बदलना पड़ा। खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर (Rajesh Khullar) फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के मुख्य प्रधान सचिव बन गए हैं। खुल्लर को कैबिनेट मंत्री का रैंक देने के विरोध के चलते सरकार को दोबारा नियुक्ति आदेश जारी करने पड़े हैं।
सोमवार रात 11.55 बजे जारी हुए आदेश के मुताबिक उनकी नियुक्ति 17 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे पहले सरकार ने जहां शुक्रवार की रात आठ बजे उनके नियुक्ति के आदेश जारी किए थे, वहीं रात 11.55 बजे नियुक्ति के आदेश वापस लेने पड़े थे।
कारण यह कि तीन वरिष्ठ मंत्रियों ने उन्हें कैबिनेट मंत्री दिए जाने का विरोध कर दिया था। हालांकि, अब फिर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया गया है।
1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं खुल्लर
खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- राजेश खुल्लर बने CM नायब सैनी के सेक्रेटरी, रिटायर्ड IAS अफसर को मिला कैबिनेट मंत्री का रैंक
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब भाजपा ने मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाया था, तब भी राजेश खुल्लर उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। अपने 35 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान राजेश खुल्लर कई जिलों के डीसी, विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक सचिव रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।