Move to Jagran APP

Haryana News: 'स्‍कूलों की संख्‍या कम, इसलिए बढ़ रहे कोचिंग सेंटर', दिल्‍ली के राजेंद्र नगर हादसे पर बोले सुरजेवाला

Punjab News कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने दिल्‍ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि देश में सरकारी स्‍कूलों की संख्‍या कम होती जा रही है। यही कारण है कि देश में कोचिंग सेंटर ज्‍यादा चल रहे हैं। दिल्‍ली में हुए दर्दनाक हादसे (Delhi Coaching Incident) से पूरे देश में रोष है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:12 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने केंद्र सरकार से पूछा है कि देश में कोचिंग इंस्टीट्यूट की संख्या क्यों बढ़ रही है और सरकारी स्कूलों की संख्या में लगातार कमी क्यों आती जा रही है। राज्यसभा में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के स्कूलों और विश्वविद्यालयों में लाखों शिक्षकों की कमी है, जिस कारण कोचिंग सेंटर पनप रहे हैं।

सुरजेवाला ने कोचिंग सेंटरर्स पनपने के गिनाए चार कारण

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में चार छात्र/छात्राओं की दुखद मृत्य पर शोक जताते हुए सुरजेवाला ने शिक्षा के निजीकरण का विरोध किया है। सुरजेवाला ने कोचिंग सेंटर्स पनपने के चार कारण गिनाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर मां-बाप की इच्छाएं, बच्चों को आगे बढ़ाने की ललक, मेडिकल, आईआईटी और आइआइएम जैसे संस्थानों में सीमित सीटें तथा रोजगार की कमी इन कोचिंग सेंटर पनपने के बड़े कारण हैं।

सरकारी स्‍कूल बढ़ने के बजाय हुए कम

सुरजेवाला ने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि देश में वर्ष 2028 तक कोचिंग इंडस्ट्री 1 लाख 38 हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय बन जाएगी। बीते 10 साल में शिक्षा का व्यवसायीकरण और निजीकरण किया गया है। राज्यसभा सदस्य ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2014-15 में देश भर में 11 लाख 7 हजार 118 सरकारी स्कूल थे। वर्ष 2021-22 तक के उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि सरकारी स्कूल बढ़ने की बजाय कम हो गए।

यह भी पढ़ें: Haryana News: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ 6 महीने तक किया गलत काम, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।