9 विधायकों के साथ बगावत की खबरों पर राव इंद्रजीत सिंह ने दिया बयान, जानें सोशल मीडिया पर क्या कहा
केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा से बगावत की खबरों को खारिज कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में राव इंद्रजीत सिंह और भाजपा के 9 विधायकों के बगावत की खबरें चल रहीं थी। इंद्रजीत सिंह ने लिखा कि मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Result) में नतीजे आने के बाद से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) के बगावत की खबरें चल रही थी। बगावत के खबरों के बीच गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट करके साफ किया कि वो पार्टी के साथ खड़े हैं।
इंद्रजीत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है। यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।
कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है।
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) October 13, 2024
यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खडे हुए है।
आरती राव ने अटेली से जीता था चुनाव
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा के दिग्गज नेता हैं। अहीरवाल क्षेत्र में भाजपा ने 10 सीटें जीती है। राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह इस बार अटेली सीट से चुनाव जीतीं है। अटेली से आरती सिंह राव को 57737 वोट मिले। आरती राव ने बहुजन समाज पार्टी के अट्टर लाल को 3 हजार से अधिक वोटों से हराया।बसपा के प्रत्याशी अट्टर लाल को 54652 वोट मिले। वहीं इस सीट से कांग्रेस की अनीता यादव 30037 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आरती सिंह राव हरियाणा की नई सरकार में मंत्री पद की प्रबल दावेदार हैं।
17 अक्टूबर को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण
हरियाणा में नई सरकार का गठन 17 अक्टूबर को होगा। इसके एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना जाना लगभग तय है। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।यह भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक 16 अक्टूबर को, मनोहर लाल खट्टर फिर बनेंगे विधायक दल के नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।