कोरोना मरीजों के लिए राहत पैकेज 20 फीसद बढ़ा, आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार
कोरोना मरीजों के लिए राज्य स्वास्थ्य अथॉरिटी ने चिकित्सा प्रबंधन पैकेज में 20 फीसद की बढ़ोतरी की है। इससे इन मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2020 01:29 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। कोरोना महामारी के शिकार लोगों को जहां पहले ही आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जा चुका, वहीं अब कोरोना मरीजों के लिए राज्य स्वास्थ्य अथॉरिटी ने चिकित्सा प्रबंधन पैकेज में 20 फीसद की बढ़ोतरी की है। इससे इन मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 22.14 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। अभी तक 1.12 लाख से अधिक मरीजों का उपचार कराया जा चुका जिन पर 135 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। निजी अस्पतालों में उपचार कराने वाले 90 हजार मरीजों पर 107 करोड़ तथा सरकारी अस्पातलों के 21 हजार 815 मरीजों पर 28 करोड़ रुपये खर्च हुए।आयुष्मान भारत योजना के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रवि विमल ने बताया कि प्रदेश में 526 सरकारी एवं निजी अस्पताल प्रदेश सरकार के पैनल पर हैं। केंद्र सरकार ने देश के 146 अस्पतालों को गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्रदान किया है जिनमें से 72 अस्पताल हरियाणा से संबंधित हैं।
होम आइसोलेशन पर किया फोकसमुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि सभी जिलों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाते हुए होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाए। टेस्टिंग के साथ ही कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। सुपरवाइजरी अधिकारियों के साथ कोविड की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक उन्होंने कहा कि जिन रोगियों ने होम आइसोलेशन में रहकर जिंदगी की लड़ाई जीती है, उनकी कहानियां अन्य लोगों तक पहुंचाएं ताकि मनौवैज्ञानिक दृष्टि से उनका मनोबल मजबूत हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: अफ्रीकी नागरिकों को 'नीग्रो' कहना देश के लिए शर्मिंदगी की बात, हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें: डॉक्टर खुद बीमार हुए तो योग से भगाया रोग, अब पिला रहे दवा के साथ योग की डोज
यह भी पढ़ें: हेल्पलाइन पर बोली महिला- ससुर करता है तंग, जांच के लिए पहुंचा हेड कॉन्स्टेबल करता रहा दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Forecast : पांच दिन बाद प्री मानसून की दस्तक, तब तक गर्मी छुड़ाएगी पसीना