Haryana: निजीकरण के खिलाफ 26 नवंबर को करनाल में प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी, नए परमिट देने का जताएंगे विरोध
हरियाणा राज्य परिवहन में किलोमीटर स्कीम के बाद 500 नई बसें शामिल की जाएंगी जिसको लेकर रोडवेज यूनियन 26 नवंबर को सीएम सिटी करनाल में विरोध प्रदर्शन करेंगी। कर्मियों की मांगों को लेकर कई बार सरकार के साथ वार्ता हो चुकी है। जून माह में परिवहन मंत्री के साथ हुई वार्ता में अर्जित अवकाश की कटौती आदेश वापस लेने पर सहमति बनी थी लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई।
By Sudhir TanwarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 05:06 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल की जाएंगी। रोडवेज यूनियनें इसके विरोध में आ गई है। यूनियनों द्वारा 26 नवंबर को सीएम सिटी करनाल में विरोध जताया जाएगा।
हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक की ओर से सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर बसों की आवश्यकता की जानकारी मांगी है। निदेशक की ओर से लिखकर पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परिवहन बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल की जाएंगी। जिला प्रबंधक डीजल, इलेक्ट्रिक व सीएनजी श्रेणी में से कौन सी बस की आवश्यकता है। इसकी सूचना 20 नवंबर तक मुख्यालय भिजवाएंगे। बाकायदा प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें महाप्रबंधक को रूट का नाम, बस श्रेणी और टिप्पणी लिखकर भेजनी होगी।
फिलहाल रोडवेज बेड़े में किलोमीटर योजना के तहत 500 बसें चल रही हैं। परिवहन विभाग द्वारा 265 नए रूटों पर प्राइवेट बसों को परमिट देने की भी योजना तैयार की है। आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा का कहना है कि निजीकरण के खिलाफ 26 नवंबर को सीएम सिटी करनाल में रोडवेज यूनियन प्रदर्शन करेंगी। सरकार द्वारा रोडवेज में सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाना चाहिए, जिससे आमजन को सहूलियत हो। लेकिन सरकार ने 500 नई बसों को शामिल करने को जो फैसला लिया है, यूनियनें उसके विरोध में हैं।
ये भी पढ़ें: जहरीली हवा: फतेहाबाद में फिर AQI 400 के पार, 501 पहुंची फायर लोकेशन; 275 किसानों पर लगाया जुर्माना फिर भी जला रहे पराली
निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी
उन्होंने बताया कि कर्मियों की मांगों को लेकर कई बार सरकार के साथ वार्ता हो चुकी है। जून माह में परिवहन मंत्री के साथ हुई वार्ता में अर्जित अवकाश की कटौती आदेश वापस लेने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई। अब हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा 26 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा, वहीं 28 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
यहां पढ़ें वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।