बीजेपी ने 28 साल का सूखा किया खत्म, रोड़ बिरादरी को पहली बार हरियाणा सरकार में मिली अहम हिस्सेदारी
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर के रूप में हरविंदर कल्याण की नियुक्ति के साथ ही रोड़ समाज को करीब 28 साल बाद सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है। पंजाबी समाज की हिस्सेदारी भी बढ़ी है। भाजपा ने पहली बार रोड़ समाज को सरकार में बड़ा सम्मान दिया है। डा. कृष्ण मिढ़ा को डिप्टी विधानसभा स्पीकर बनाकर भाजपा ने पंजाबियों का भरोसा जीता है।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर पद पर हरविंदर कल्याण की नियुक्ति के साथ ही जहां रोड़ समाज को करीब 28 साल बाद सरकार में प्रतिनिधित्व मिला है, वहीं पंजाबी समाज की हिस्सेदारी भी बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में रोड़ समाज से कोई मंत्री नहीं था, जबकि पंजाबी समाज से सिर्फ अनिल विज को मंत्री बनाया गया था।अब घरौंडा से लगातार तीसरी बार के विधायक हरविंदर कल्याण को विधानसभा स्पीकर बनाकर भाजपा ने पहली बार रोड़ समाज को सरकार में बड़ा सम्मान प्रदान किया है। सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाले नरम और मिलनसार स्वभाव के हरविंदर कल्याण रोड़ समाज के कद्दावर नेता हैं।
जींद में कभी चुनाव नहीं जीत सकी थी भाजपा
पंजाबी समाज के सिर्फ एक मंत्री की सरकार में हिस्सेदारी से पंजाबी समुदाय के लोग खुश नहीं थे, लेकिन जींद के तीसरी बार विधायक डा. कृष्ण मिढा को डिप्टी विधानसभा स्पीकर बनाकर भाजपा ने पंजाबियों का भरोसा जीतने का काम किया है।डा. कृष्ण मिढ़ा ने लगातार तीसरी बार जाट बाहुल्य जींद में कमल का फूल खिलाया है। मिढा से पहले भाजपा जींद में कभी चुनाव नहीं जीत सकी थी।
ईश्वर सिंह पहली बार भजनलाल सरकार में बने थे स्पीकर
डा. कृष्ण मिढ़ा के पिता डा. हरिचंद मिढ़ा जींद से इनेलो के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। प्रदेश की राजनीति में मिढ़ा परिवार की पहचान समाजसेवा के लिए होती है। हरियाणा में रोड समाज पिछले काफी समय से राजनीतिक उपेक्षा का शिकार था।अब भाजपा ने इस उपेक्षा को खत्म कर दिया है। पूंडरी से साल 1991 में विधायक चुने गए रोड़ समाज के नेता ईश्वर सिंह पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में विधानसभा स्पीकर बने थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।