Haryana: ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्त होने पर मिलेंगे दो लाख रुपये, कई मानदेय में की गई बढ़ोतरी
हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही हरियाणा चौकीदार नियम-2013 में संशोधन के बाद अब उन्हें सात हजार रुपये की जगह 11 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही चौकीदारों के नियमों में संशोधन के बाद मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्ति होने पर एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा चौकीदार नियमों में बदलाव किया गया है। प्रदेश में करीब सात हजार चौकीदार हैं, जिन्हें बदले हुए नियमों का लाभ मिलेगा।
ग्रामीण चौकीदारों को 7000 की जगह मिलेंगे 11 हजार रुपये
विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये देने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विगत तीन जनवरी को आयोजित हरियाणा चौकीदार नियम-2013 में संशोधन को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। अब ग्रामीण चौकीदारों को सात हजार रुपये की जगह 11 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Haryana: ऐतिहासिक स्मारकों के 15 मीटर दायरे में नहीं किया जा सकेगा खनन, सरकार ने चिन्हित किए 11 स्थान
इन मानदेय में भी की गई बढ़ोतरी
इसी तरह हर साल वर्दी भत्ता 2500 रुपये की जगह 4000 रुपये और साइकिल भत्ता हर पांच साल में 3500 रुपये मिलेगा। इस तरह मानदेय में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही वर्दी भत्ते में 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले पूरे जीवनकाल में एक बार साइकिल मिलती थी, जबकि अब हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी। लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये दिए जाएंगे। मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की जगह 400 रुपये महीना दिए जाएंगे।ये भी पढ़ें: Jind Crime: शाल की करामात! दो महिला चोरों ने कुछ यूं दिया वारदात को अंजाम, CCTV कैमरे से हुआ हाथ की सफाई का खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।