Haryana News: प्रदेश के एजुकेशन वॉलंटियर्स के लिए खुशखबरी! वेतन में होगी बढ़ोतरी, जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी?
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एजुकेशन वॉलंटियर्स का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने एजुकेशन वॉलंटियर्स का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये करने के प्रस्ताव को सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं। अध्यापकों की अनुपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के माध्यम से शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 09:11 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अध्यापकों की अनुपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के माध्यम से शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जाएगी।
साथ ही उन्होंने एजुकेशन वॉलंटियर्स का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये करने के प्रस्ताव को सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं।
टीचर्स की विशेष ट्रेनिंग पर ध्यान देने का निर्देश
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा निवास में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि जिन स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाई जा चुकी है, उनकी पुरानी कंडम घोषित बिल्डिंग को गिराया जाए। स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हमें टीचर्स की ट्रेनिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीचर्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाए। जिससे टीचर्स को ट्रेनिंग स्थल पर आने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को ट्रेनिंग कैलेंडर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि एससीइआरटी द्वारा करवाई जाने वाली ट्रेनिंग से क्लैश न हो।
स्कूलों की हर डिमांड को पूरा करने का दिया आदेश
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जितनी भी डिमांड स्कूलों से आती है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यदि स्कूल में कोई कमी पाई जाती है और उसकी डिमांड किसी प्रिंसिपल द्वारा ना की गई हो तो उस प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में पायलट प्रोजेक्ट के दौरान करनाल जिले के सभी ब्लॉक व 21 जिलों के एक-एक ब्लॉक को कक्षा 9वीं से 12वीं तक ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।यह भी पढ़ें- Sonipat: KMP पर दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर; तीन लोगों की मौके पर मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।