Move to Jagran APP

हरियाणा में अभी पूरी क्षमता से नहीं खुलेंगे स्कूल, आधे बच्चे ही आ सकेंगे कक्षाओं में

हरियाणा में कोविड के मामलों को देखते हुए अभी स्कूल पूरी क्षमता से नहीं खोले जाएंगे। अभी आधे बच्चे ही स्कूल बुलाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड का खतरा टलने के बाद ही पूरी क्षमता से स्कूल खोले जाएंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 11:09 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा में अभी आधी क्षमता से ही खुलेंगे स्कूल। सांकेतिक फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के कारण हरियाणा सरकार अभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ नहीं खोलेगी। जब परिस्थितियां पूरी तरह सामान्य होंगी, तभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के चार जिलों में विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षा आनलाइन कराई जाएगी।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के कारण पहले पहली दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। बाद में अचानक से कोरोना के बढ़े मामलों और नए वेरिएंट से चिंतित शिक्षा विभाग ने पहले 10 दिसंबर और फिर 15 दिसंबर तक 50 प्रतिशत बच्चों के साथ ही कक्षाएं लगाने का आदेश जारी कर दिया। अब अगले आदेशों तक यही व्यवस्था जारी रहेगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्पष्ट किया है कि कोरोना को लेकर परिस्थितियां सामान्य होने पर ही स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने पर विचार किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में कोरोना के तमाम मानदंडों की पालना करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पहली से 12वीं कक्षा की विद्यार्थी मूल्यांकन परीक्षा आनलाइन करवाई जाए। बुधवार को यह परीक्षाएं शुरू भी हो गईं। आनलाइन परीक्षा के लिए विद्यालय द्वारा वाट््स-एप व अन्य डिजिटल तरीके से प्रश्नपत्र विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। विद्यार्थी अपनी कापी में प्रश्नों के उत्तर लिखकर वापस अध्यापकों को देंगे। हालात सामान्य होने पर अगर विद्यालय पुन: खुलते हैं तो शिक्षा विभाग की ओर से चार दिसंबर को जारी की गई हिदायतों के अनुसार मूल्यांकन परीक्षाएं आफलाइन ली जाएंगी।

बता दें, राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इससे राज्य सरकार चिंतित है। सरकार ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को मास्क न उतारने को कहा जा रहा है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा जा रहा है। सरकार का कहना है कि नियमों के पालन से ही कोविड से बचाव संभव है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।