Move to Jagran APP

Haryana Election: सैलजा ने कांग्रेस हाईकमान पर बढ़ाया समर्थकों के टिकट का दबाव, सभी सीटों पर अलग से पैनल भेजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में खींचतान लगातार जारी है। कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने अब कांग्रेस हाईकमान पर अपने समर्थकों के टिकट के दबाव बनाया है। उन्होंने सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का अलग से पैनल भेजा है। जिसमें राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का भी नाम शामिल है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 01 Sep 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
टिकट बंटवारे को लेकर सैलजा ने कांग्रेस हाईकमान को दिया टेंशन। (फाइल फोटो)
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। कांग्रेस दिग्गजों के बीच चल रही मुख्यमंत्री पद की लड़ाई के बीच कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने पार्टी को अपनी पसंद के उम्मीदवारों का पैनल भेज दिया है।

सैलजा द्वारा राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपनी पसंद के दावेदारों व समर्थकों का पैनल भेजे जाने की सूचना है।

इसी पैनल में कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की पसंद के दावेदारों के नाम भी शामिल हैं।

इस सूची में बीरेंद्र सिंह ने शामिल नहीं कराए नाम

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी पसंद के दावेदारों के नाम इस सूची में शामिल नहीं कराए हैं। चौधरी बीरेंद्र सिंह करीब 10 साल तक भाजपा की राजनीति कर कांग्रेस में लौटने के बाद से कांग्रेस दिग्गजों की एकजुटता के पक्षधर हैं।

बीरेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मंच पर भी दिखाई देते हैं और सैलजा व रणदीप के कार्यक्रमों में भी मौजूद रहते हैं। हालांकि उन्हें इस बात की पीड़ा है कि सोनीपत अथवा हिसार से उनके पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट नहीं दिया।

सैलजा अपनी पसंद के उम्मीदवारों पर रहीं मुखर

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले जब अध्यक्ष अजय माकन ने हरियाणा के सभी प्रमुख नेताओं की राय ली थी, तभी सैलजा ने कह दिया था कि विधानसभा चुनाव में उनकी पसंद के दावेदारों और समर्थकों का ध्यान रखा जाए।

इसके बाद कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बयान दे दिया कि पार्टी किसी सांसद को विधानसभा चुनाव नहीं लड़वाएगी, जिस पर कुमारी सैलजा ने यह कहते हुए कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की कि पार्टी हाईकमान से अनुमति लेकर ही वह लोकसभा चुनाव लड़ी थीं।

दीपक बाबरिया ने कहा अब पार्टी हाईकमान से अनुमति प्राप्त कर ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। हिसार, अंबाला व सिरसा जिलों में कुमारी सैलजा का सबसे अधिक प्रभाव है, जबकि कैथल व जींद में रणदीप सुरजेवाला तथा रेवाड़ी व गुरुग्राम जिलों में कैप्टन अजय यादव का प्रभाव माना जाता है।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: सीएम नायब सैनी को नहीं मिल रही सेफ सीट, उदयभान बोले- बीजेपी की खिसक चुकी जमीन

संख्या बल जुटाने की कसरत

कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। उनके साथ ही सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की दावेदारी भी कम नहीं हैं। इस बीच कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद की लाइन में मजबूत दावेदार हैं। ऐसे में किसी भी नेता के पास विधायकों का संख्या बल होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: '5 दिनों में क्या ही कर लेंगे, 10 सालों की लंबी रेस...', चुनाव की तारीख बदलने पर सैलजा का BJP पर तंज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।