हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मतदाताओं के पंजीकृत नहीं होने पर व्यक्त की चिंता, राज्य सरकार से की ये अपील
हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने नए मतदाताओं के पंजीकरण न होने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं द्वारा स्वयं को नये मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं कराने का मामला बेहद चिंताजनक है। उन्होंने राज्य सरकार को इसकी तह में जाकर नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही है।
By Anurag AggarwaEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:53 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा (Ex Minister And Senior Congress Leader Ashok Arora) ने कहा कि प्रदेश में युवाओं द्वारा स्वयं को नये मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं कराने का मामला बेहद चिंताजनक है। राज्य सरकार को इसकी तह में जाकर नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
नए मतदाता नहीं हो रहे पंजीकृत
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी की वजह से ही नये मतदाता खुद को पंजीकृत कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। अधिकतर युवा बेरोजगार हैं और वह रोजगार की तलाश में न केवल हरियाणा बल्कि एक राज्य से दूसरे राज्य में भटक रहे हैं। इस कारण उनके पास स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने का समय ही नहीं है।
बेरोजगारी के कारण कई युवा राज्य छोड़ चुके हैं
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार नये मतदाताओं की वोट बनवाने के प्रति उदासीनता को उनकी आधुनिकता के रूप में परिभाषित कर सकती है लेकिन सच्चाई यह नहीं है। असली बात यह है कि युवा पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं। रोजगार की तलाश में हरियाणा के अधिकतर युवा प्रदेश छोड़ चुके हैं। कोई कनाडा जा चुका है तो कोई अन्य देशों में गया हुआ है। कुछ युवा जाने की तैयारी में हैं। इसलिए नये युवा मतदाताओं की वोट बनवाने में कोई रुचि नहीं है।ये भी पढ़ें:- Kaithal News: उठान धीमा होने से धान से ओवरफ्लो हुई मंडियां, किसान और आढ़ती परेशान
ये है पुरूष मतदाताओं का आंकड़ा
अशोक अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा में 18 से 19 साल के चार लाख से अधिक ऐसे युवा हैं, जो नई वोट बनवाने के लिए पात्रता की श्रेणी में आते हैं। इनमें से सिर्फ एक लाख 72 हजार ने ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है। इस आयु वर्ग के मतदाताओं का राष्ट्रीय औसत 4.29 प्रतिशत है। जबकि हरियाणा में 1.72 प्रतिशत युवा ही नए मतदाता के तौर पर जुड़े हैं। नूंह, गुरुग्राम और पलवल में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिलाओं का आंकड़ा 800 से 900 के बीच में ही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।