Haryana News: नौतपा की तपन में भी दिखा मतदाताओं में जोश, 65 प्रतिशत हुआ मतदान; चार जून को होगा किस्मत का फैसला
हरियाणा (Haryana Loksabha Election 2024) में नौतपा के बावजूद भी मतदाताओं का जोश हाई दिखाई दिया। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तुलना में ये प्रतिशत काफी कम रहा। राज्य में विभिन्न स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। 223 उम्मीदवार चुनावी रण में मुकाबले में थे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया। नौतपा के पहले दिन शनिवार को राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर अपनी पसंद के सांसद चुनने के लिए दो करोड़ से अधिक मतदाताओं में से करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के महायज्ञ में वोट की आहुति डाली।
हालांकि यह मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 70.34 प्रतिशत मतदान से कम है, लेकिन मौजूदा संसदीय चुनाव के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा है।
नौतपा में भी घरों से निकले लोग
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मतदान प्रतिशत कम रहने से उम्मीदवारों की जीत-हार का अंतर भी कम रहेगा। नौतपा से आशय भीषण गर्मी के नौ दिनों से होता है, जिनमें सीजन की सबसे अधिक तपन होती है। इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकले और मतदान किया।छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान
हालांकि, राज्य चुनाव आयोग ने करीब 75 प्रतिशत तक मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। राज्य में विभिन्न स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। शनिवार सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई थी, जो शाम छह बजे तक चली। मतदान केंद्रों की लाइन में छह बजे तक जितने मतदाता लग चुके थे, उन सभी का मतदान कराया गया।
चुनावी मैदान में 223 उम्मीदवार
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व राव इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और जयप्रकाश जेपी, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और फिल्म अभिनेता राज बब्बर समेत 223 उम्मीदवार चुनावी रण में मुकाबले में थे।ये भी पढ़ें: Rakesh Daultabad Death: 'निधन की खबर ने झकझोर दिया...', PM मोदी-नायब सैनी समेत इन नेताओं ने जताया विधायक की मौत पर दुख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।