Move to Jagran APP

Lok Sabha में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, स्पीकर ओम बिरला ने दी ये नई जिम्मेदारी

लोकसभा की सभापति तालिका सूची में स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) को शामिल किया है। लोकसभा की सभापति तालिका सूची में कुल नौ नाम हैं। कुमारी सैलजा इससे पहले वह तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। कुमारी सैलजा की गिनती गांधी परिवार के करीबियों में होती है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Rajiv Mishra Published: Wed, 03 Jul 2024 01:04 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 01:04 PM (IST)
कुमारी सैलजा को सभापति तालिका के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लोकसभा की सभापति तालिका के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुमारी सैलजा को यह नियुक्ति दी है।

सैलजा ने अपनी इस नियुक्ति के बाद लोकसभा की कार्यवाही का संचालन भी किया। लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के नियम नौ के अनुसार सभापति तालिका का गठन किया गया है, जिसमें कुमारी सैलजा को शामिल किया गया है।

सभापति तालिका में कुल नौ नाम

लोकसभा की सभापति तालिका सूची में कुल नौ नाम हैं। सूची के मुताबिक बीजेपी से जगदंबिका पाल, पीसी मोहन, संध्या राय और दिलीप सैकिया, कांग्रेस से कुमारी सैलजा, तृणममूल कांग्रेस से काकोली घोष दस्तीदार, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद, द्रमुक से ए राजा और तेलुगु देशम पार्टी से कृष्णा प्रसाद शामिल हैं।

जानिए क्या है सभापति तालिका में शामिल सदस्य के कार्य

सभापति तालिका में शामिल सदस्य अध्यक्ष के आसन पर नहीं होने की स्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं। सैलजा ने मंगलवार को विपक्षी सांसदों को सदन में बोलने का मौका दिया।

हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख कुमारी सैलजा इस बार सिरसा से सांसद चुनी गई हैं। इससे पहले वह तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं।

गांधी परिवार की करीबी हैं कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री का दायित्व भी बखूबी निभाया है। हरियाणा में कुमारी सैलजा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी खेमे का माना जाता है। अभी तक वे राज्य में हुड्डा के विरुद्ध एसआरके (सैलजा-रणदीप-किरण) गुट का नेतृत्व कर रही थी।

किरण चौधरी के भाजपा में जाने के बाद एसआरके गुट को धक्का पहुंचा है, लेकिन इस गुट के बाकी नेताओं की हुड्डा विरोधी मुहिम लगातार जारी है। सैलजा की गिनती गांधी परिवार के बेहद करीबियों में होती है।

24 सितंबर 1962 को हुआ था कुमारी सैलजा का जन्म

कुमारी सैलजा का जन्म 24 सितंबर 1962 को हरियाणा के हिसार जिले के गांव प्रभुवाला में हुआ था। सैलजा देश के प्रमुख दलित नेता रहे चौधरी दलबीर सिंह की बेटी हैं।

संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर कुमारी सैलजा ने मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। वे जो भी कहते हैं पूरी जिम्मेदारी से कहते हैं। अगर सच्चाई कड़वी लगती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी सरकार या सत्ता पक्ष नेता प्रतिपक्ष की बातों को सदन की कार्यवाही से बाहर निकलवा दें।

यह भी पढ़ें- Haryana News: बीजेपी ने पंचों और सरपंचों को पहले लाठियों से पिटवाया और अब...', भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला

राहुल के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया- सैलजा

स्पीकर को इस पर विचार करना चाहिए। सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में कहा था कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकता। हिंदू हिंसा में विश्वास नहीं रखता।

भाजपा के जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे हिंसा और नफरत में क्यों विश्वास रखते हैं। राहुल गांधी ने यह बात कही थी। इसे तोड़ मरोड़कर पेश कर दिया गया है, जबकि असिलयत देश जानता है।

यह भी पढ़ें- Haryana: जजपा नये सिरे से भरेगी अपने कार्यकर्ताओं में जोश, पांच जुलाई से हर जिले में करेगी सम्मेलन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.