Move to Jagran APP

भाजपा-जजपा गठबंधन काे लेकर कयासबाजी तेज, बड़ा सवाल- पार्टी बदल प्रकरण से तो नहीं होगा 'सियासी खेला'

BJP-JJP alliance हरियाणा में भाजपा व जजपा के गठबंधन को लेकर फिर कयासबाजी तेज का दौर शुरू हो गया है। गुरुग्राम में जजपा के करीब 150 नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा में शा‍मिल किए जाने के बाद हरियाणा में भी दोनों दलों के बीच दरार की चर्चाएं छिड़ गई हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 10:39 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला, मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल , जजपा अध्‍यक्ष अजय चौटाला व हरियाणा भाजपा प्रधान ओमप्रकाश धनखड़। (फाइल फोटो)
चंडीगढ़, आनलाइन डेस्‍क। BJP-JJP Alliance: हरियाणा की सियासत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के गठबंधन को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हाे गई हैं। जिस तरह गुरुग्राम में भाजपा ने जजपा नेता व उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के विशेष सचिव रहे महेश चौहान सहित 150 नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है, उससे गठबंधन पर असर पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।  सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पार्टी बदल प्रकरण से हरियाणा में बड़ा सियासी 'खेला' नहीं हो जाएगा, यानि भविष्‍य में दोनों दलों की राहें जुदा तो नहीं हो जाएंगी। 

इनेलो में टूट से बनी थी जननायक जनता पार्टी 

जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठन ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) में टूट से हुआ था। अजय चौटाला और उनके पुत्र दुष्‍यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला ने जजपा का गठन किया तो किसी को उनसे बहुत अधिक उम्‍मीद नहीं थी। लेकिन, 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्‍यंत की पार्टी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और 10 सीटें जीत कर भाजपा के साथ सत्‍ता में साझीदार बन गई। दूसरी ओर, दुष्‍यंत के दादा ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो का बुरा हाल हुआ। 

जजपा व इनेलाे में एकता की कयासबाजी चलती रही है 

दुष्‍यंंत चौटाला राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री बने और भाजपा व जजपा ने ऐलान किया कि यह दोस्‍ती लंबी चलेगी। लेकिन, इसके बाद कई विवाद भी सामने आए हैं और दोनों दलों के बीच कई मौकों पर खींचतान नजर आई। बीच-बीच में जजपा और इनेलाे के बीच एकता की कयासबाजी भी होती रही। चौटाला परिवार को फिर से एकजुट करने की कोशिशों की खबरें भी आती रहीं, लेकिन यह परवान नहीं चढ़ा।   

ताऊ देवीलाल जयंती समारोह पर सबकी निगाहें, जुटेंगे दिग्‍गज विपक्षी नेता

अब  25 सितंंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर होने वाले समारोह में फतेहाबाद में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सहित देशभर के दिग्‍गज विपक्षी नेताओं के जुटने की संभावना है। दावे किए जा रहे हैं कि इस मौके पर विपक्षी दलों की एकता को स्‍वरूप दिया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्षी नेताओं की जजपा पर भी निगाह होगी। हालांकि जजपा के नेता किसी विपक्षी मोर्चे में शामिल होने की संभावना को सिरे से खारिज कर रहे हैं। 

दुष्‍यंत के विशेष सचिव रहे महेश चौहान सहित 150 नेताओं को धनखड़ ने भाजपा में कराया शामिल    

इन सबके बीच गुरुग्राम में शुक्रवार को हरियाणा भाजपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जजपा के करीब 150 नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर जैसे 'सियासी धमाका' कर दिया है। इससे जजपा को बड़ा झटका लगा है, हालांकि जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इसमें से अधिकतर नेताओं को निष्क्रिय करार देकर मामले को फिलहाल ठंडा करने की का‍ेशिश की है।    

जजपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में पार्टी के संस्‍थापक नेता व दुष्‍यंत चौटाला के विशेष सचिव रहे महेश चौहान भी हैं। इससे डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला को बड़ा झटका जरूर लगा है। भाजपा में शामिल होनेवाले नेताओं में जजपा के कई हलका अध्‍यक्ष , उपाध्‍यक्ष व जिला कार्यकारिणी के सदस्‍य शामिल हैं।  

पार्टी बदल प्रकरण से भाजपा-जजपा गठबंधन में दिखने लगी दरार 

वैसे, इस मौके पर धनखड़ ने जजपा के साथ भाजपा के रिश्‍ते को मजबूत बताया और इसके आगे भी कायम रहने की बात कही, लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस 'पार्टी बदल' प्रकरण से गठबंधन में दरार तो दिखने लगी है। इससे पहले भी भाजपा और जजपा गठबंधन में दरार आई थी, जब ओमप्रकाश धनखड़ ने स्‍थानीय निकाय चुनाव में जजपा से गठजोड़ तोड़कर भाजपा के अकेले मैदान में उतरने की घोषणा कर दी थी। बाद में केंद्रीय नेतृत्‍व के हस्‍तक्षेप से सबकुछ ठीक हो गया था। 

जेपी नड्डा ने भाजपा-जजपा में बेहतर तालमेल के लिए समन्‍वय स‍मिति गठित की थी

पिछले दिनों भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के दो दिन के प्रवास के दौरान पार्टी के जजपा के साथ गठबंधन को मजबूत करने का संदेश दिया था और इसके लिए दोनों पार्टियों की समन्‍वय समिति बनाई थी। लेकिन, अब 'पार्टी बदल' की घटना ने गठबंधन में हलचल पैदा कर दी है।  

दुष्‍यंत चौटाला के करीबी मीनू बैनीवाल के भी भाजपा के पाले में जाने की चर्चा हुई थी

महेश चौहान से पहले भी डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला के करीबी कैप्‍टन मीनू बैनीवाल के भाजपा के नजदीक जाने की चर्चा हुई थी। कहा जाता है कि कभी दुष्‍यंत के खास रणनीतिकार रहे मीनू बैनीवाल अब भाजपा के लिए भूमिका निभा रहे हैं। महेश चौहान के साथ भाजपा में श‍ामिल होने वाले नेताओं में जजपा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्‍य फूल सिंह सैनी , पूर्व शहरी अध्‍यक्ष प्रीतम लाल गुप्‍ता , पूर्व हल्‍का प्रधान भारत नंबरदार ,पूर्व पार्षद आनंद भूषण गोयल , पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्‍य दिनेश कुमार , राजकुमार चौहान , विक्रम मास्‍टर , मंजीत दहिया, भंंवरलाल दहिया सहित कई नेता शामिल हैं।  

दलबदल प्रकरण से जजपा नेता खुश नहीं

पूरे प्रकरण में भाजपा ने कहा है कि जजपा ने भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में कई बार शामिल कराया है। ऐसे में उसने (भाजपा ने) ऐसा कर कोई गलती नहीं की है। दूसरी ओर, बताया जाता है कि जजपा के नेता भाजपा के इस कदम से खुश नहीं हैंं।

दिग्विजय चौटाला ने महेश चौहान को निष्क्रिय करार देकर मामले को किया शांत 

इन सबके बीच जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूरे मामले को शांत करने के लिए संयत बयान देकर गठबंधन के लिए राहत की बात कही है। उनका कहना है कि महेश चौहान को निष्क्रिय रहने के कारण 1 सितंबर को उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के विशेष सचिव पद से हटा दिया गया था और पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

दूसरी ओर, राजनी‍तिक जानकारों का कहना है कि जजपा इस झटके को यूं ही भुला देगी ऐसा समझना गलती होगी। वह फिलहाल अगले विधानसभा चुनाव तक वह खुद को संगठन के तौर पर मजबूत बनाने पर ध्‍यान दे रही है। जजपा के विधायक रामकुमार गौतम सहित कई विधायकों के भाजपा की ओर झुकाव से भी जजपा सतर्क है। गौतम तो खुलतौर पर दुष्‍यंत चौटाला के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में गठबंधन की राजनीति में क्‍या मोड़ आएगा कहा नहीं जा सकता।  

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।