Sports In Haryana: एक सितंबर से राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन, स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल
हरियाणा में एक सितंबर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने वाला है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 सितंबर तक किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 20 ओलंपिक और 10 गैर ओलंपिक गेम्स शामिल हैं। इन 30 खेलों में अंडर-14 अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में स्कूलों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं एक सितंबर से शुरू होगी। 23 सितंबर तक चलने वाली खेल प्रतियोगिताओं में 30 खेलों में खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। इनमें 20 ओलंपिक और 10 गैर ओलंपिक खेल शामिल हैं। प्रतियोगिताएं अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में होगी।
वर्तमान में ब्लाक व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं चल रही हैं जो 27 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी। 30 अगस्त तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होगी।
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल
स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्पॉट पर ही राष्ट्रीय स्तरीय टीम का चयन करके चयनित खिलाड़ियों की सूची पूरे विवरण के साथ उसी दिन निदेशालय को भेजनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि रिपोर्ट भेजने में एक दिन की देरी भी हुई तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के वर्ग में अलग-अलग मुकाबले होंगे। विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग जिलों को मेजबानी दी गई है।
इन खेलों में होंगे मुकाबले
तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, फेंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, तैराकी, शूटिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, वालीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, बेसबाल, शतरंज, क्रिकेट, कबड्डी, कराटे, खो-खो, नेट बॉल, स्केटिंग, सॉफ्टबाल, योग होगा।प्रतियोगिताओं का यह रहेगा शेड्यूल
1 से 3 सितंबर तक होंगे ये खेल
जिला खेलरोहतक -मुक्केबाजी, स्केटिंग, साफ्टबालकैथल -जूडो, हैंडबाल, क्रिकेटअंबाला -तैराकी, जिम्नास्टिकपानीपत -टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।