Move to Jagran APP

Haryana Politics: केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत पर भिड़े अरविंद और दीपेंद्र के समर्थक, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

रोहतक से बीजेपी सांसद और पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अरविंद शर्मा के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। भाजपा किसान मोर्चा झज्जर के जिला प्रधान अमित अहलावत ने कांग्रेस नेताओं को लेकर कहा कि कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 14 Apr 2024 09:03 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत पर भिड़े अरविंद और दीपेंद्र के समर्थक (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। रोहतक से भाजपा सांसद एवं पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक पूर्व सरपंच आशीष कुमार ने केंद्रीय चुनाव आयोग को यह शिकायत भेजी है।

महम के गांव फरमाना बादशाहपुर के पूर्व सरपंच आशीष कुमार ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि अरविंद शर्मा माहौल को खराब करने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

कांग्रेस चुनाव लड़ने से पहले ही मान रही अपनी हार- बीजेपी नेता

दूसरी तरफ सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थक भाजपा किसान मोर्चा झज्जर के जिला प्रधान अमित अहलावत डीघल ने कांग्रेस नेताओं को आडे़ हाथों लिया है। अमित अहलावत ने कहा कि कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उसके टिकट पर कोई उम्मीदवार कहीं से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।

ऐसे में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में झूठी शिकायतें देकर चुनाव की दशा और दिशा बदलने की नाकाम कोशिश की जा रही है, जिसके बारे में लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं।

डॉ. अरविंद शर्मा को भेजा लीगल नोटिस

पूर्व सरपंच आशीष कुमार ने केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत भेजने के साथ ही भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को लीगल नोटिस भी भेजा है। इस नोटिस में सांसद अरविंद शर्मा पर झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि सांसद ने प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्व सरपंच की फोटो दिखाई थी और कहा था कि गांव में विरोध प्रदर्शन का उन्होंने नेतृत्व किया था।

पूर्व सरपंच ने कहा कि अरविंद शर्मा का यह बयान गलत है और उन्होंने कभी इस तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं किया। यदि उनके पास कोई पुख्ता सबूत है तो वह दिखाएं अन्यथा माफी मांगें।

ये भी पढ़ें: Haryana News: शर्मनाक! बेजुबान जानवर पर अज्ञात का कहर, कटड़ी के मुंह और गुप्तांग में डाली लोहे की पाइप

ये भी पढ़ें: Haryana Politics: 'कांग्रेस ने हमेशा किया डॉ. आंबेडकर का अपमान', CM नायब सैनी ने परिवारवाद को लेकर कही ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।